क्यों नहीं लिखा मुकदमा?

 



थाना बाबू पुरवा में पैसा लेकर लिखा जाता है मुकदमा व पैसा लेकर मुकदमे में लगाई जाती है एफ आर खुद उपनिरीक्षक भूपेंद्र यादव की जुबानी कैमरे में कैद 



भूमाफिया व गाय कटान का खुलासा करने पर पत्रकार पर हमला, दो अज्ञात हमलावरो ने रात में किया हमला ,पत्रकार पूर्व में ही थाना बाबू पुरवा में दी थी सुचना कि है जान का खतरा 


 


कानपुर की थाना बाबू पुरवा की पुलिस कोई अनहोनी घटना का कर रही इंतजार प्रशासन मौन




 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब अध्यक्ष व दैनिक किदवई नगर समाचार संपादक द्वारा गाय कटान की खबर का प्रकाशन किया था जिसमें एजाज अंसारी व हँसीनुजमा  द्वारा जान से मारने की धमकी संपादक जी को दी गई थी मगर प्रशासन नहीं चेता तथा दैनिक किदवई नगर समाचार के सम्पादक द्वारा दिनांक 2-6-2020 को तहरीर दी गई मगर थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया दिनांक 18-6- 2020 को संपादक धीरेंद्र कुमार गुप्ता अपने ऑफिस जूही डिपो से निज निवास जा रहे थे तभी शनि देव मंदिर वाली रोड में मोटरसाइकिल जबरन आगे लगाकर धमकी देना चालू किया कि खबर का प्रकाशन बंद कर दो मौके पर ही सम्पादक व हमलावरों से हाथापाई हुई तथा मौके पर भीड़ इकट्ठा देख दोनों हमलावर भाग निकले तथा जिसकी सूचना दिनांक -19-6- 2020 को इंस्पेक्टर बाबू पुरवा को दूरभाष पर सूचना सम्पादक जी द्वारा दी गई मगर इंस्पेक्टर बाबू पुरवा द्वारा कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया दिनांक 2-6-2020 को तहरीर ली मगर इंस्पेक्टर बाबू पुरवा शायद पीड़ित के मरणोपरांत  मुकदमा दर्ज करेंगे यह है योगी सरकार की हाईटेक पुलिस बार-बार सूचना देने के बाद और स्वयं संपादक धीरेंद्र कुमार गुप्ता के थाने में जाकर तहरीर देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगर भविष्य में धीरेंद्र कुमार गुप्ता को किसी भी प्रकार की छति एवं हानि होती है तो पुलिस प्रशासन भी इसका जिम्मेदार होगा।


 


 


 


Popular posts
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब
Image