बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 



 कानपुर के बर्रा में फैक्ट्री एकता इंटरप्राइजेज  के मालिकान द्वारा अवैध तरीके से चलाई जा रही केमिकल फैक्ट्री (ज्वलनशील पदार्थ) से प्रदूषण फैलाए जाने एवं सरकारी व
दिनाक-22-6-2020 को  क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर द्वारा जांच प्राप्तांक नंबर -158/ए-14/20
 गैरसरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किये जाने के सम्बंध 


 



 



 डी-सेक्टर बर्रा विश्व बैंक कॉलोनी के निवासीगण है वही पर मकान नंबर -677/8, कानपुर में जय करन यादव द्वारा आवासीय छेत्र में अत्यंत ज्वलनशील एवम वातावरण को प्रदूषित करने वाले केमिकल का कारोबार किया जा रहा है जिससे  प्रदूषण से एवम जय करन यादव द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण जिसमे सामने सड़क , बगल में नगर निगम प्राइमरी स्कूल में ड्रम व अन्य सामान रखकर एवम रोड पर पक्का पिलर बनाकर मनमाने तरीके से संचालित कर रहे है। जिससे केमिकल से प्रदूषित हवाये निकलती है जिससे वहां के लोगो को सांस लेने में परेशानी होती है व चर्म रोग बढ़ रहे हैं।व रोड पर 3-4 जानवर भी बांधते हैं जिससे आने वाले जाने लोगो को परेशानी होती हैं । स्थानीय लोगों के कहने व मना करने पर उल्टे रोब दिखाते हैं और कहते है हम हल्के आदमी नही है हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही सकता हैं जो करना है कर लो।  सक्षम अधिकारी द्वारा स्थल की जांच कराकर केमिकल का कार्य बंद करवाने एवम अवैध अतिक्रमण को हटवाये जाने हेतु कार्यवाही हो  जिससे  स्थानीय लोग प्रदूषण से मुक्त होकर सामान्य जीवन जी सके ।