’पूछता है भारत’



 क्या माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी का गौ माता के प्रति प्रेम  मात्र एक छलावा है यदि नहीं तो दिनांक 25 मार्च 2020 को थाना बाबू पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत  गाय कटान के सारे पुख्ता साक्ष होने के बाद भी अपराधी स्वच्छंद घूम रहे हैं क्यों मौके पर उप निरीक्षक भूपेंद्र यादव ने स्वयं दबिश दी गेट के अंदर  तक नहीं गए


 



 


पूछता है भारत?
आखिर कौन है जो कट्टर  गोवध विरोधी माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा जारी  गोवध अध्यादेश की परवाह किए बगैर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र यादव एवं कुछ गौ हत्या करने वाले भ्रष्टाचारियों की मिली भगत से लगातार कुकृत्य करवाता चला आरहा है क्यों ?
पूछता है भारत?
आखिर कौन है भ्रष्टाचारी है अतीक अंसारी जो सशक्त उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार पर पड़ रहा है भारी तथा जिसके बल पर कांग्रेसी नेता बदरूज्जमां अंसारी तथा हँसीनुजमा अंसारी जैसे लोग  शासन की करोड़ों भूमि पर कब्जा कर उसी भूमि पर विभिन्न प्रकार के कुकृत्य को अंजाम देते रहेंगे सभी साक्ष्य मिलने के बाद भी उपरोक्त भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कभी कोई दंडात्मक कार्यवाही क्यों नहीं हुई ?


 



पूछता है भारत?
 ’ उपरोक्त दबंग भू माफियाओं के आतंक से भयभीत होकर सारे पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद भी शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है तथा सभी मीडिया कर्मी एवं सभी अखबार तथा न्यूज़ चैनल सच्चाई को दिखाने में भयवश अनदेखा कर रहे हैं क्यों।
पूछता है भारत?
 क्या सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा गौ हत्या विधेयक पास होने के बाद भी थाना बाबू पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत बाकरगंज बाजार में उप निरीक्षक भूपेंद्र यादव के संरक्षण में भ्रष्टाचारी एजाज अंसारी गाय कटान की घटना को लगातार अंजाम देता रहेगा और कानपुर शहर के एसएसपी महोदय मौन धारण किए रहेंगे क्यों 
 ’पूछता है भारत’?
दिनांक 25 मई 20 20 को थाना बाबू पुरवा क्षेत्र के अंतर्गत गाय कटान की घटना को दैनिक किदवई नगर समाचार पत्र के माध्यम से लगातार प्रकाशित करने से प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है दैनिक किदवई नगर समाचार पत्र के माध्यम से आम जनमानस सरकार से अनुरोध करता है कि उपरोक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर घटना से संबंधित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाकर कठोर दंड देना चाहिए यदि प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है तो क्यों?
’पूछता है भारत’?
दिनांक 25 मई 2020 कटानसे संबंधित उपनिरीक्षक भूपेंद्र यादव  ने स्वयं दैनिक किदवई नगर समाचार  के कार्यालय  में आये क्यो?


 


 



पूछता है भारत’?
   उपरोक्त घटना को लेकर स्वीकारी जो चौकी इंचार्ज भूपेंद्र यादव की जवानी वीडियो रिकॉर्डिंग में साक्ष्य के रूप में सुरक्षित है चौकी इंचार्ज भूपेंद्र यादव के अनुसार मोटी रकम लेने के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई होना संभव नहीं है आप चाहो तो इसी में आप भी समझ लो कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं दैनिक किदवई समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री धीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा  उपरोक्त  गाय कटान के  अपराध में  शामिल ना होने से  मना करने पर उन्हें  जान से मारने  तथा  झूठे मुकदमे  में फंसा कर जेल भेजने की  धमकी दी जा रही है क्यों?



’पूछता है भारत’?
कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं दैनिक किदवई नगर समाचार पत्र के प्रधान संपादक जो कि गाय कटान के कट्टर विरोधी तथा योगी सरकार में पूरी आस्था रखते हुए जिद पकड़ ली है कि जब तक सरकार सच्चाई सामने नहीं लाती है तब तक किदवई नगर समाचार दिनांक 25 मई 2020 की गाय कटान की घटना को पत्र में उजागर करता रहेगा तथा  आम जनमानस का समर्थन प्राप्त कर व शासन प्रशासन से आज्ञा लेकर रोड पर गाय कटान जैसी घटनाओं के विरुद्ध जन आंदोलन जारी न करें
क्यों?'



’पूछता है भारत’?
 दैनिक किदवई नगर समाचार अखबार के माध्यम से भू-माफिया का खुलासा किया जिस प्रकरण में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया
पूछता है भारत?



 भू माफिया के खुलासे को लेकर पूर्व में रहे उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव व थाना बिधनू  के अंतर्गत  उप निरीक्षक  संजय शुक्ला  द्वारा  सनकी लिखा गया उन्होंने बताया  उप निरीक्षक  सुरेंद्र यादव  के साक्ष्य पर  लिखा भू माफिया को छुपाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर एक संपादक को मनोरोगी वह मनोवृत्ति वह पागल लेखनी किया जिसका प्रमाण पत्र आज तक नहीं मिला संपादक द्वारा कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर आज तक कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा अनुचित क्या किया कार्रवाई के नाम पर शून्य पूछता है भारत क्यों?


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image