*तिरंगा अगरबत्ती कंपनी पर इनकम टैक्स का पूर्व में छापा, करोड़ों की कर चोरी पकड़ी*
पुराना बैट्समैन है तिरगा का मालिक
पैकेजिंग के नाम पर पासो का खेल किया नरेन्द्र शर्मा ने
पुरानी दास्तान भी जाने वर्ष-2016/2017 की
*टैक्स विभाग के चार दर्जन अधिकारियों ने कानपुर के साथ ही देश के अन्य शहरों में तिरंगा अगरबत्ती कंपनी के ठिकानों में ताबड़तोड़ छापा मारकर करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ी।
*कानपुर। नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स विभाग के चार दर्जन अधिकारियों ने कानपुर के साथ ही देश के अन्य शहरों में तिरंगा अगरबत्ती कंपनी के ठिकानों में ताबड़तोड़ छापा मारकर करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़ी। शहर में स्थित कंपनी के नौ ठिकानों में टीम ने छापेमारी कर दस्तावेज, मोबाइल और अन्य कागजात जब्त कर जांच की तो उसमें कर चोरी की बात सामने आई है। इनकम टैक्स की टीम ने फैजाबाद और इंदौर में दो-दो ठिकानों पर छापा मारा। सभी ठिकानों पर दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला पकड़ा गया है। करोड़ों रुपये टैक्स चोरी के संकेत मिले हैं। कुछ अन्य फर्मों में भी निवेश के सबूत हाथ लगे हैं।*
*आयकर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर (जांच) अमरेश तिवारी के निर्देश पर डिप्टी डायरेक्टर वेदप्रकाश, असिस्टेंट डायरेक्टर केके मिश्रा, सौरभ आनंद, अभिनव कुमार की टीम ने भारी फोर्स के साथ तिरंगा ग्रुप के मालिक नरेंद्र शर्मा के हैरिसगंज, चकेरी, रूमा, बिल्लौर, नयागंज, पीपीएन मार्केट स्थित आवास, कारपोरेट ऑफिस, गोदाम, फैक्ट्री समेत नौ ठिकानों पर धावा बोला। इसी के साथ आधा दर्जन टीमों ने फैजाबाद और इंदौर स्थित ऑफिस और गोदामों पर रेड की। सभी ठिकानों पर जांच में स्टॉक और दस्तावेजों में भारी अंतर पाया गया। यहां बड़े पैमाने कच्चे बिलों में बिक्री हो रही थी। टर्नओवर घटाकर दिखाया जा रहा था। आयकर अधिकारियों को कुछ अन्य फर्मों में भी निवेश की बात पता चली है। अधिकारियों ने अन्य फर्मों में निवेश, बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज, ऑफिसों और घरों में मिले रिकार्ड को जब्त कर लिया है।*
*भारी गड़बड़झाला, रेड के बाद सामने आया*
*इनकम टैक्स की टीम ने तिरंगा अगरबत्ती ग्रुप के कंपनियों पर एकसाथ रेड मारी। सूत्र बताते हैं कि विभाग को यहां से करोड़ों की कर चोरी सामने आई है। जांच में पाया गया है कि कंपनी ने टैक्स से बचने के लिए जहां कच्चे बिल के जरिए दिया गया। टीम ने कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की पर वह सही से जवाब नहीं दे पाए। अगर सूत्रों की मानें तो विभाग कंपनी के मालिक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। 13 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने ताला लगा दिया है और कर चोरी की जांच में जुट गई है।*