<no title>

*सरकार ने पत्रकारों को लॉक डाउन में अभिन्न अंग माना है उन्हें कवरेज में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न करने की चेतावनी पुलिस महानिरीक्षक*


*वरिष्ठ संवाददाता* 
*मोहम्मद तनवीर खाँ*
कानपुर। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक आपदा में सरकार ने पत्रकारों को अभिन्न अंग मानते हुए लॉक डाउन में कवरेज की छूट दी है। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी कानपुर व रेंज में आए दिन पत्रकारों से बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे थे। 


बुधवार को पत्रकारों से लगातार हो रही प्रकरणों की शिकायत कानपुर प्रेस क्लब ने आईजी कानपुर परिक्षेत्र से की गई थी। मामले में उन्होंने कड़ी नाराजगी विभाग कर्मियों के प्रति जाहिर की और देर रात लिखित आदेश दिए कि रेंज में पत्रकारों से अमर्यादित व्यवहार न किया जाए, ऐसा किया जाता है तो कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
 
दरअसल, कानपुर जनपद में लॉक डाउन में कई दिनों से कवरेज के लिए निकलने वाले पत्रकारों से पुलिस कर्मियों द्वारा जांच के नाम पर अभद्रता व नोकझोक किए जा रहा था। यही नहीं कुछ कारखास से लेकर थानों के एसपीओ व सिविल डिफेंस के लोगों द्वारा लॉक डाउन में वाहनों के दस्तावेज, आईडी कार्य जबरन चेक करने के नाम पर दुर्व्यवहार कर रौब गांठा जा रहा था। कुछ पुलिस कर्मियों ने तो कारखासों के इशारों पर वाहनों के चालान कर दिए। 


ऐसे बढ़ते मामलों को लेकर आज पत्रकारों ने ​शिक्षक पार्क में जिला व पुलिस प्रशासन की कवरेज न ​करने का निर्णय लेते हुए विरोध जाहिर किया। मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल पहुंचे और पत्रकारों से हो रही अभद्रताओं पर ऐसा करने वाले कर्मियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मामले की शिकायत पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल से भी की। आईजी ने मामले का कड़ा संज्ञान लिया और परिक्षेत्र में मातहतों को हिदायत दी कि पत्रकारों से बदसलूकी करने से बाज आए। 


उन्होंने देर रात इस सम्बंध में जारी शासनादेश के क्रम में रेंज के सभी जनपदों के एसएसपी व एसपी को आदेश दिया कि सरकार ने पत्रकारों को लॉक डाउन में अभिन्न अंग माना है। उन्हें कवरेज में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आदेश के बाद किसी भी जनपद से पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत आती है तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image