महामारी का भय आम जनमानस में

*कोरोना वायरस की महामारी के दिनों में कानपुर पर एक नजर*
 दैनिक किदवई नगर समाचार
 समाचार संपादक उमेश यादव
 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री धीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं सचिव उमेश यादव के द्वारा बृहस्पतिवार को कानपुर नगर का भ्रमण किया गया हे यह भ्रमण किदवई नगर से होते हुए बाबू पुरवा ,टाटमिल ,झकरकटी बस अड्डा से रावतपुर उसके बाद जीटी रोड से चलते हुए बड़ा चौराहा बिरहाना रोड होते हुए कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब आफिस में प्रस्थान किया इस बीच में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए जो शासन प्रशासन संघर्ष कर रहा है व कानपुर की जनता जो  अपने घरों में कैद है उसके आगे खाने-पीने की सामग्री को लेकर एक विकट स्थिति खड़ी है लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि कोई कोई दुकानदार 50 से 60 रुपए किलो आटा बेच रहा है 40 रुपये में आलू बेच रहा है वह भी पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यह एक विषम परिस्थिति है प्रधानमंत्री द्वारा जो आदेश दिया गया है उस आदेश का पालन करते हैं अभी 3 दिन ही हुए हैं लेकिन जनता को ऐसा लगने लगा है कि कई हफ्ते गुजर गए लेकिन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संघर्ष तो करना ही पड़ेगा हम लोगों ने रास्ते में वापस आते समय देखा कि बिरहाना रोड पर कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लोगों को खिचड़ी वितरित की जा रही थी क्योंकि बिरहाना रोड व एक्सप्रेस रोड पर बहुत से ऐसे लोग फुटपाथ पर सो जाते हैं जिनके पास ना तो घर है और ना कोई परिवार का आदमी है और ना ही कहीं रहने और खाने का ठिकाना है यह लोग  मंदिरों  और उस क्षेत्र में  स्थित  खाने की दुकानों  और होटलों से  मांग मांग कर खाते थे इसलिए वहां का यह नजारा देख कुछ आत्मा को शांति मिली कि कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं ऐसे लोगों का ख्याल रख रही हैं रोडू पर पूर्ण रूप से सन्नाटा छाया हुआ था चौराहों पर पुलिस फोर्स के अलावा कोई दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा था इसलिए काफी भ्रमण करने से साफ जाहिर होता है कि लोग प्रधानमंत्री के आदेश को पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के द्वारा जो आदेश पारित किया गया है की सरकार हर आदमी को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी ऐसा तो कुछ नजर नहीं आया कई दुकानदार लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं और अपने मनमाने ढंग से पैसा वसूलने में लगे हैं मनचाहे रेटों पर दैनिक उपयोग होने वाली वस्तुओं को बेचा जा रहा है सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन लोगों को करना पड़ रहा है जो रोज कमाते खाते थे लेकिन बात एक ही जगह आकर अटक जाती है कि हम सभी को कोरोना  जैसी महामारी से लड़ना है प्रधानमंत्री के आदेशानुसार अगर जनता जनार्दन ने अपने घर की लक्ष्मण रेखा को पार किया तो इस लड़ाई से लड़ना बड़ा मुश्किल हो जाएगा इसलिए कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब आप सभी से यह गुजारिश करता है की इन 21 दिनों तक अपने घर में ही रहे चाहे जो रुखा सुखा मिले उसे ग्रहण करें यह 21 दिन की कठिन घड़ी में सरकार का सहयोग करें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें और स्वयं सुरक्षित रहे


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image