किदवई नगर समाचार-संवाददाता
- *योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के खातों में 611 करोंड़ रुपए ट्रांसफर किए*
- लखनऊ, । चीन से निकल पूरी दुनिया को रोक कर रख देने वाली महामारी कोरोना वायरस से भारत भी प्रभावित हुआ है। न, केवल 1000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं बल्कि पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं। हालांकि प्रदेश की योगी सरकार ने इस दौरान गरीबों और मजबूरों की चिंता करते हुए सोमवार को 27.50 लाख गरीबों के एकांउट में सीधे 611 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया।
योगी सरकार के इस फैसल से प्रदेश के दिहाड़ी मजदूरों, ठेले, खोमचे वालों को लाभ मिलेगा, जो रोज कमाते औऱ खाते हैं। इससे चंद रोज पहले ही योगी सरकार ने एक हजार रुपए ट्रांसफर किये थे।
योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग में हुए ऐक आयोजन के दौरान किसानों के खातों में सीधे रुपए ट्रांसफर किए। 27.50 लाख गरीबों के एकांउट में सीधे 611 करोड़ रुपए के हिसाब से प्रत्येक गरीब को 2250 रुपए मिलेंगे।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमने 611 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की है, जिसका लाभ 27 लाख 15 हजार श्रमिकों को सीधा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिये यह राशि बहुत जरूरी थी। श्रमिकों की राशि का भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार है। धनराशि देने के साथ हम 80 लाख मनरेगा श्रमिको को निशुल्क राशन भी देंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने धनराशि प्राप्त करने वालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वार्ता भी की।