*3 तलाक कह कर पति ने महिला को दिया तलाक...पीड़िता की मदद को आगे आये समाजसेवी व हाइकोर्ट अधिवक्ता सुनील चौधरी....*
प्रयागराज के थानां करेली के सुल्तानपुर भावा की रहने वाली नूरसबा महिला के पति मोहम्मद रसीद ने पिछले कई सालों से शराब पीकर अपनी पत्नी व बच्चो को मारता पीटता था,और बच्चो की पढ़ाई का खर्च भी नही देता था।पति ने जबरन अपनी पत्नी को अपने मित्रों के साथ अवैध संबंध भी बनवाये।और खुद दूसरी महिला गुड़िया निवासी कर्महा बाजार, घूरपुर से अवैध संबंध बना रखा है। गुड़िया और उसका भाई ईनु करेली निवासी बी ब्लॉक नियर लाम पार्क ,ने 5 दिसंबर 2019 को घर में आकर 17 साल की बेटी के साथ छेड़खानी करते हुए गाली गलौच किया और मकान को बिकवा देने की धमकी भी दिया जिसपर पति मूक दर्शक बना रहा।और अंत मे पति ने 3 बार तलाक तलाक तलाक कह कर गली गलौच कर घर छोड़ कर गुड़िया और इनु के साथ चला गया।जिसके बाद महिला ने हाइकोर्ट अधिवक्ता सुनील चौधरी को यह बात बताई । सारी घटना के संबंध में सुनील ने पीड़िता को लेकर एसएसपी के सामने प्रार्थना पत्र fir दर्ज हेतु दिया,एसएसपी ने तत्काल जांच कर FIR दर्ज करने का आदेश पारित किया ।जिस पर जांच के पश्चात करेली थानाध्यछ ने FIR दर्ज किया,पुलिस द्वारा छापे मारी करने पर सभी मुलजिम इनु,गुड़िया,पति मोहम्मद रसीद फरार है।