तीन तलाक कहकर पति ने महिला को दिया तलाक अधिवक्ता सुनील चौधरी ने पीड़ित की मदद

*3 तलाक कह कर पति ने महिला को दिया तलाक...पीड़िता की मदद को आगे आये समाजसेवी व हाइकोर्ट अधिवक्ता सुनील चौधरी....*


प्रयागराज के थानां करेली के सुल्तानपुर भावा की रहने वाली नूरसबा महिला के पति मोहम्मद रसीद ने पिछले कई सालों से शराब पीकर अपनी पत्नी व बच्चो को मारता पीटता था,और बच्चो की पढ़ाई का खर्च भी नही देता था।पति ने जबरन अपनी पत्नी को अपने मित्रों के साथ अवैध संबंध भी बनवाये।और खुद दूसरी महिला गुड़िया निवासी कर्महा बाजार, घूरपुर से अवैध संबंध बना रखा है।  गुड़िया और उसका भाई ईनु करेली निवासी बी ब्लॉक नियर लाम पार्क ,ने 5 दिसंबर 2019 को घर में  आकर 17 साल की बेटी के साथ छेड़खानी करते हुए गाली गलौच किया और मकान को बिकवा देने की धमकी भी दिया जिसपर पति मूक दर्शक बना रहा।और अंत मे पति ने 3 बार तलाक तलाक तलाक कह कर गली गलौच कर घर छोड़ कर गुड़िया और इनु के साथ चला गया।जिसके बाद महिला ने हाइकोर्ट अधिवक्ता सुनील चौधरी को यह बात बताई । सारी घटना के संबंध में सुनील ने पीड़िता को लेकर एसएसपी के सामने प्रार्थना पत्र fir दर्ज हेतु दिया,एसएसपी ने तत्काल जांच कर FIR दर्ज करने  का आदेश पारित किया ।जिस पर जांच के पश्चात करेली थानाध्यछ ने FIR दर्ज किया,पुलिस द्वारा छापे मारी करने पर सभी मुलजिम इनु,गुड़िया,पति मोहम्मद रसीद फरार है।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image