*पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़*
किदवई नगर समाचार/ संवाददाता- सुशील मिश्रा
थाना चकेरी के रामपुरम में मुख़बिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने आज रविवार को सेक्स रैकेट पकड़ा है। जिसमे में की पुलिस ने मौके से सात लोगो के साथ संचालक को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही सूत्रों की माने तो सालो से श्याम नगर के कई अपार्टमेंटो में भी चल रहा है जिस्म फरोशी का काला धंधा।
अभी और भी नाम उजागर
इनके नाम इस प्रकार हैं रोशनी बानो निवासी गदियाना निशा पति बनवीर निवासी गोपाल नगर वर्षा निवासी नेपाल राजन पिता प्रेमशंकर निवासी रामपुर शंकर द्विवेदी निवासी लाल लाल कुर्ती पेंट आलो श्रद्धा निवासी फतेहपुर श्वेता शुक्ला निवासी यशोदा नगर चंदा और खुशी निवासी फतेहपुर
पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा