सिसवा बाजार.. महाराजगंज जनपद के अंतर्गत कोठी भार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर के पास आज सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि कोठी भार थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद पुत्र शेखावत अपने गांव से सिसवा आ रहे थे कि ग्राम बैजनाथपुर के पास मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। कोठी भार थानाध्यक्ष शुभ नारायण दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से वृद्व की हुई दर्दनाक मौत