सौरभ सौजन्य लगातार दूसरी बार बने यूपी कृषि छात्र संघ के अध्यक्ष

*सौरभ सौजन्य लगातार दूसरी बार बने यूपी कृषि छात्र संघ के अध्यक्ष
किदवई नगर समाचार संपादक उमेश यादव 
 दिनांक 19 दिसम्बर को बीज भवन पूसा कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक के बाद सर्वसम्मति से अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ उत्तर प्रदेश के परिणाम जारी कर दिए गए


पूसा ,नई दिल्ली स्थित कार्यालय से परिणामों जारी करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एम.सी. यादव ने बताया की उत्तर प्रदेश के कृषि छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर सौरभ सौजन्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है यूपी के प्रतिष्ठित चन्द्र शेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय के स्कॉलर सौरभ सौजन्य ने पिछले वर्ष कड़ी प्रतिस्पर्धा में डॉ जय कुमार यादव को हरा कर प्रदेश अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा जमाया था.इस बार शुरुआती सरगर्मी के बाद दावेदारों के पीछे हटने से निर्विरोध निर्वाचित होकर निरन्तर 2 बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का रिकार्ड बनाया है छात्र हितों के मुद्दे पर मुखर रहने वाले सौरभ सौजन्य को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति में छात्रों के साथ भेदभाव के ख़िलाफ़ वृहद स्तर पर आंदोलन चलाकर यूपी सरकार का विरोध एवं इसके अतरिक्त यूपी में कृषि विश्वविद्यालयों में फ़ीस वृद्धि  के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने के लिए भी जाना जाता है इसके अलावा अनेकों सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रह कर किसानों के कल्याण के लिए भी अनेकों कार्य करते रहे हैं.
प्रदेश के सुप्रीमो के अतिरिक्त राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य पदों पर मनोनीत पदाधिकारीयों की लिस्ट भी जारी कर दी गयी है.वहीं दूसरी ओर सौरभ सौजन्य ने अपनी पुनः जीत पर प्रदेश के सभी कृषि छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कृषि समुदाय के कल्याण का संकल्प दोहराया उन्होंने कहा की वह इस विश्वास को क़ायम ऱखना और काम मे निरन्तरता बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image