नोएडा । उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार बलात्कार की घटनाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्नाव की घटना दुखद और निंदनीय है। घटना के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जाएगी।बता दें कि, डिप्टी सीएम सुबह डीएनडी से होते हुए जेवर क्षेत्र में प्रथम राजकीय कन्या महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने एसडीएम दयाशंकर पाठक के सामने दिए बयान में बताया था कि वह मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। जब वह गौरा मोड़ के पास पहुंची तब पहले से मौजूद गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी और बलात्कार के आरोपित शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी ने उसपर हमला कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई।
रेप की घटनाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है यूपी सरकार: दिनेश शर्मा