’राजनाथ सिंह से मिलकर मांगेंगे जरूरत वाली जगहों पर स्लाटर हाउस


किदवई नगर समाचार संवाददाता सुरेश यादव
कानपुर-प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद पड़े स्लाटर हाउसों को दोबारा चालू किए जाने तथा जिन जिलों में स्लाटर हाउस नहीं है वहां नए सिरे से स्लॉटर हाउस स्थापित किए जाने की मांग केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर की जाएगी।ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन कुरैशी ने गुरुवार 5 दिसंबर को दिल्ली में उनसे मिले संगठन के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया,दिल्ली से लौटे  प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यह जानकारी दी,बताया कि वर्ष 2017 में सत्तारूढ़ हुई भाजपा सरकार ने प्रदेश की अधिकांष वधशालाओं को अवैध घोषित करते हुए उन्हें बंद कर दिया था,जिसके बाद से मांस का कारोबार कर जीविका चलाने वाला क़ुरैशी समाज न केवल समस्याओं से जूझ रहा है,बल्कि भुखमरी का शिकार भी है।कारोबार पर सरकारी हमले के विरोध में कुरैशी समाज की ओर हाई कोर्ट इलाहाबाद में याचिकाएं दाखिल की गई थी,जिन पर निर्णय लेते हुए उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार व नगर निगम को प्रत्येक जिले में आधुनिक स्लाटर हाउस स्थापित किए जाने का आदेश दिया था,किंतु हैरत की बात है कि नगर निगम तथा प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी कर दी गई,आज तक किसी भी जिले में आधुनिक स्लाटर हाउस की स्थापना नहीं की जा सकी है,स्लाटर हाउस ना होने के कारण कुरैशी समाज का व्यापार बिल्कुल ठप पड़ा है तथा पूरे समाज के समक्ष  जीविकोपार्जन की समस्या बनी हुई है,और उनकी हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है।
कुरैशी समाज की बद से बदतर होती हालत से आहत ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हाजी यूसुफ कुरैशी ने समाज के चुनिंदा लोगों के साथ 5 दिसंबर गुरुवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन कुरैशी से उनके दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर कार्यालय में मुलाकात की,तथा उन्हें प्रदेश के कुरैशी समाज की खस्ताहाल कारोबारी स्थिति तथा सरकार के हटधर्मी पूर्ण रवैया से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल से समस्याएं जानने के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शीघ्र समाधान का यकीन दिलाया और कहा कि वह शीघ्र ही राजनाथ सिंह से भेंट कर प्रदेश की जरूरत वाली जगहों पर आधुनिक स्लाटर हाउस स्थापित किए जाने की मांग करेंगे,उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा और यकीन है कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह उनकी मांग पर जरूर गौर करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले प्रतिनिधिमंडल में यूथ प्रदेश अध्यक्ष हाजी अनवार कुरेशी, कानपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद वासिफ कुरेशी,महामंत्री हाजी नाज आलम कुरैशी,हाजी मंजूर अहमद कुरैशी,हाजी मुकीम अहमद कुरेशी,लखनऊ जिला अध्यक्ष शहाबुद्दीन कुरैशी,हाजी रहनुमा कुरेशी लखनऊ छावनी बोर्ड के पूर्व सभासद अशफाक कुरैशी आगरा जिला अध्यक्ष मोहम्मद कासिम कुरैशी तथा मथुरा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कुरैशी समेत कई जिलो के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image