लखनऊ । उन्नाव रेप पीड़िता का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उसके पार्थिव शरीर को जलाया नहीं गया, बल्कि दफना दिया गया है। पीड़िता की बहन ने कहा है कि अगर दोषियों के खिलाफ तुरंत एक्शन नहीं लिया गया तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात पर अड़े परिजनों ने पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच उन्नाव रेप पीड़िता की बहन ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। पीड़िता की बहन ने कहा कि अगर एक हफ्ते में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेगी।
उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए दिए गए हैं। पीड़िता की बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी और आवास योजना के तहत परिवार को मकान दिया जाएगा। इसके अलावा लड़की की बहन को महिला पुलिस की सुरक्षा भी दी जाएगी। साथ ही घर पर भी सुरक्षा दी जाएगी। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को गुरुवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी, जिसमें पीड़िता 95 फीसदी तक झुलस गई थी।
इसके बाद पीड़िता को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब लखनऊ में पीड़िता की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसको एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जा कर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार देर रात उसका निधन हो गया।
पैतृक गांव में उन्नाव रेप पीड़िता का किया गया अंतिम संस्कार, बहन ने दी आत्मदाह की चेतावनी