मुंबई । महाराष्ट्र में शिवसेना, लराकांपा और कांग्रेस गठबंधन सरकार पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने कहा शिवसेना सरकार ने करोड़ों के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। भाजपा नेता ने एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा साझा बजट के जरिए पूरी की जाने वाली योजनाओं को भी शिवसेना की सरकार ने रोक दिया है। सोमैया ने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट रोकने के बहाने से उद्धव ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र की प्रगति रोक दी है।
किरीट सोमैया ने वीडियो में कहा कि महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार ने सबसे पहला काम 18 लाख करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को स्थगित करने का किया है। जिसमें 8 लाख करोड़ रुपए के छोटे छोटे हजार प्रकल्प है और बड़े प्रकल्प भी हैं। सोमैया ने कहा इन परियोजनाओं में नागपुर समृद्धि महामार्ग, सभी शहरों के मेट्रो प्रकल्प, सभी गावों के शहरों से जोड़ने वाली सड़कों के प्रकल्प, नेशनल ड्रिंकिंग वाटर योजना, ये सभी योजनाओं में केंद्र और राज्य सरकार को बराबर के पैसे देने वाले थे। इनको स्थगित करके राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की प्रगति रोक दी है।
पाक ने शुरु किया भारत को मुस्लिम विरोधी बताने का अभियान