नगर निगम का फिर चला अतिक्रमण विरोधी अभियान

 
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आय रोज लगने वाले जाम को देखते हुए नगर निगम समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है। इसी कड़ी में रविवार को नग र निगम ज़ोन 6 ने अतिक्रमण पर करवाई करते हुए आई.आई.एम. तिराहे से लेकर दुबग्गा कानपुर रोड बाईपास तक अतिक्रमण साफ किया। इस अभियान में नगर निगम जोन 6 की अधिकारी अम्बी बिष्ठ ने बताया आई आई एम रोड से दुबग्गा बाईपास की शिकायतें आती थी इसलिए इस रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया इस अवैध अतिक्रमण की चक्कर में यहां सफाई भी नहीं हो पाती थी जो लोग नियम के विरुद्ध अतिक्रमण लगाए रहते हैं उन पर जुर्माने की कार्रवाई भी होना चाहिए लेकिन गरीब तबके और छोटे दुकानदारों को देखते हुए कोई जुर्माने की कार्रवाई नहीं की गई है वही सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की बात भी कही है हमे वेंडरों को आई आई एम रोड पर दो बय दो की जगह रेखाएं खिंच कर दी जाएगी दी जाए गी की वह लोग अपना सामान वह से बेचे और रोड को साफ रखें इसी कड़ी में अधिकारी ने बताया कि जो लोग अभियान के बाद फिर से अतिक्रमण करते हैं उनको पास के थाने व चौकी वालों की भी जिम्मेदारी होती है के दोबारा अतिक्रमण ना होने दे। इस अभियान में नगर निगम जोन 6 की ज़ोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर व नगर निगम टीम के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। साथ ही अभियान में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद सैय्यद मो.क़ासिम, थाना प्रभारी काकोरी, व भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। 


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image