लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आय रोज लगने वाले जाम को देखते हुए नगर निगम समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है। इसी कड़ी में रविवार को नग र निगम ज़ोन 6 ने अतिक्रमण पर करवाई करते हुए आई.आई.एम. तिराहे से लेकर दुबग्गा कानपुर रोड बाईपास तक अतिक्रमण साफ किया। इस अभियान में नगर निगम जोन 6 की अधिकारी अम्बी बिष्ठ ने बताया आई आई एम रोड से दुबग्गा बाईपास की शिकायतें आती थी इसलिए इस रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया इस अवैध अतिक्रमण की चक्कर में यहां सफाई भी नहीं हो पाती थी जो लोग नियम के विरुद्ध अतिक्रमण लगाए रहते हैं उन पर जुर्माने की कार्रवाई भी होना चाहिए लेकिन गरीब तबके और छोटे दुकानदारों को देखते हुए कोई जुर्माने की कार्रवाई नहीं की गई है वही सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की बात भी कही है हमे वेंडरों को आई आई एम रोड पर दो बय दो की जगह रेखाएं खिंच कर दी जाएगी दी जाए गी की वह लोग अपना सामान वह से बेचे और रोड को साफ रखें इसी कड़ी में अधिकारी ने बताया कि जो लोग अभियान के बाद फिर से अतिक्रमण करते हैं उनको पास के थाने व चौकी वालों की भी जिम्मेदारी होती है के दोबारा अतिक्रमण ना होने दे। इस अभियान में नगर निगम जोन 6 की ज़ोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर व नगर निगम टीम के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। साथ ही अभियान में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद सैय्यद मो.क़ासिम, थाना प्रभारी काकोरी, व भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
नगर निगम का फिर चला अतिक्रमण विरोधी अभियान