हैलट अस्पताल में पकड़ा गया मुन्ना भाई
किदवई नगर समाचार/संवाददाता इमरान अन्सारी
कानपुर जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 16 में एक युवक मरीजों की फाइल पर कुछ लिख रहा था उसी समय डॉक्टर प्रेम सिंह राउंड पर थे उनकी नजर जब युवक पर पड़ी तो कर्मचारी से पकड़वा कर पूछताछ की युवक ने पहले तो अपने को डॉ बताया मगर जब कड़ाई से पूछताछ की तो सिर्फ इतना बताया कि उसे जूनियर डॉक्टर बुलाते हैं मगर किस डॉक्टर ने बुलाया यह नहीं बताया इस पर डॉ प्रेम सिंह ने हैलेट पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज अब्दुल कलाम को फोन कर बुलवा लिया मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में लिया डॉ प्रेम सिंह हैलट अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक भी हैं हैलट अस्पताल की पुलिस चौकी में युवक ने बताया कि उसका नाम राहुल उर्फ बसंत चंद नागर जरीब चौकी में किराए के मकान में रहता है वह मूल रूप से निवासी फतेहपुर का रहने वाला है आपको बता दें 2 दिन पूर्व भी डॉक्टर प्रेम सिंह ने ओपीडी में एक युवक को पकड़ा था वह भी पुलिस को सौंप दिया गया था बाद में लिखित माफी मांगने पर छोड़ दिया गया था