नई दिल्ली । लखनऊ में भाजपा दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस मामले में पुलिस ने लगभग चार दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में रिपोर्ट दर्ज की है। उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को भाजपा दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस बीच पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत हुई थी। जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
हंगामा कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, चार दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट