ग्राम चिमना में किया सड़क का लोकार्पण
किदवई नगर समाचार संवाददाता
शाहाबाद।विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम चिमना में एक सड़क का लोकार्पण करते हुए विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि देश की खुशहाली का रास्ता गाँव से होकर जाता है इसीलिए प्रदेश और केंद्र की सरकारो की सबसे अधिक लाभकारी योजनाये गाँवों में ही संचालित की जा रही है।विकास खण्ड की ओर से ग्रामसभा रामपुर हमजा के मजरा चिमना में देवी मन्दिर तक लगभग 13 लाख रूपये से बनाई गई इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण करने के उपरान्त आयोजित स्वागत समारोह में श्रीमती तिवारी ने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश की तमाम जनकल्याणकारी योजनाये संचालित हो रही है उनका सभी को लाभ लेना चाहिए उन्होंने जन आरोग्य योजना,उज्ज्वला योजना,आवास योजना,शौचालय योजना और सरकार की ओर से अतिमहत्वपूर्ण योजना सामूहिक विवाह आदि में मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी इन योजनाओ के बारे में जानना चाहिए और बढ़चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए उन्हें भी बराबरी का दर्जा मिला हुआ है सरकार किसी के साथ भेदभाव नही कर रही सबको समान अधिकार और समान लाभ मिले तभी सबका भला होगा इस मौके पर उन्होंने जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गए निःशुल्क कैंप का भी निरीक्षण किया साथ ही मन्दिर परिसर में पौधे भी लगाये।क्षेत्र प्रमुख रोली गुप्ता ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबका साथ सबका विकास के मूल मन्त्र को दोहराया।विकास खण्ड की ओर से मन्दिर परिसर में वेंचे भी दलबायी गई जिसकी ग्रामवासियो ने सराहना भी की।
इस लोकार्पण समारोह का उत्कृष्ट संचालन समाजसेवी अशोक कुमार सक्सेना ने किया।इस मौके ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता,खण्ड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह,ब्रजेश यादव,प्रधान सुधीर सिंह,आलोक सिंह,डॉ प्रवीण दीक्षित,विश्वाधार मिश्र,रमाकांत मौर्य,योगेश गुप्ता,आजाद सिंह,चन्द्र प्रकाश सिंह बीडीसी अनीता देवी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
गांव,गरीब,किसानों की तरक्की से देश होता है खुशहालः रजनी तिवारी