*एंटिपिसी के द्वारा हरे भरे पेड़ो का कराया जा रहा है कटान*
*दैनिक किदवई नगर समाचार रिपोर्टर हर्षित सिंह*
बिल्हौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत
मादरा गुमान में हो रहे एंटीपीसी कार्य में कुछ पेड़ फास रहे है जिसमें कुछ पेड़ आम के कुछ पेड़ जामुन के है जो कि उन पेड़ो को कटवा कर ईटो के भट्ठे पर बेच कर पैसे की उगाही की जा रही है जिसकी खबर दैनिक किदवई नगर समाचार पत्र के रिपोर्ट को पता चली तो रिपोर्टर ने सच जाना चाहा तो मौके पर पहुंचकर देखा तो हरे पेड़ो की कटाई चल रही थी जब दैनिक किदवई नगर समाचार पत्र की टीम ने वाहा देखा कि ट्रैकरों पर लाद कर लकड़ी ले जाई जा रही है तो रिपोर्टर ने उस गाड़ी का पीछा किया तो पता चला कि वो गाड़ीआप्पु के भट्ठे पर वो गाड़ी जा रही है वहीं पर वो अवैध रूप से लकड़ी उतारी जा रही थी दैनिक किदवई नगर समाचार पत्र की टीम ने जब वाहा का यह हाल देखकर वन विभाग अधिकारी के के गुप्ता जी को फोन पर सूचना दी जिसकी जानकारी कारी मिलते ही के के गुप्ता मौके पर पहुंचे तो अब मौके पर लकड़ी काटने वाले ठेकेदार को बुलवाया तो पता चला कि उसके पास कोई परमिशन नहीं है वह अवैध रूप से कटान करा रहा है।के के गुप्ता ने लकड़ी का बजन करके तुरंत ही मुवावजा लगा दिया पुलिस फोर्स को मौके पर बुला कर ट्रैक्टर को सीज करवाया और के गुप्ता ने ये भी कहा है कि ठेकेदार और ट्रैक्टर चालक तथा भाठ्ठे मालिक पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एंटी पीसी के द्वारा हरे भरे पेड़ों का कराया जा रहा है कटान