अलीगढ़। कस्बा जट्टारी के मोहल्ला रेवाड़ीयान से एक सप्ताह पूर्व से एक छात्र लापता। परिजनों द्वारा कस्बा जट्टारी चौकी में गुमशुदगी की तहरीर दी है।
बताया जाता है कि शिवम पुत्र राकेश उम्र 18 वर्ष निवासी मोहल्ला रेवाड़ीयान निकट पुलिस चौकी कक्षा नौवीं का छात्र था, जो कि कस्बा जट्टारी स्थित पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ता था। 3 दिसंबर 2019 दिन मंगलवार को छात्र विद्यालय पढ़ने गया था एंव विद्यालय से पढ़ने के बाद घर पहुंचा व घर पर पहुंचकर शिवम के चाचा सुभाष ने कहा कि तू विद्यालय में न पहुंचकर बाइक पर घूमता रहता है। इस बात को लेकर सुभाष ने शिवम को डांट लगा दी जिससे नाराज हो कर चला गया। शिवम के चले जाने के बाद उसकी खोजबीन की एंव रिश्तेदारी में भी तलाश किया लेकिन आज तक उसका कोई अता पता नही चला। कस्बा जट्टारी चौकी में शिवम की दादी कृष्णा देवी ने गुमशुदी की तहरीर दे दी है।
छात्र का एक सप्ताह बाद भी नहीं लगा पता