मेरठ। मेरठ में जनपद पुलिस ने चार साल के मासूम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। घ्जिसके हत्यारे और कोई नहीं बल्कि बच्चे की बुआ और उसका बेटा हैं। दरअसल बच्चे के पिता से बेइज्जती का बदला लेने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की रिश्ते में लगने वाली बुआ और उसके बेटे ने पहले गला दबाकर मारा और फिर उसका शव नाले में फेंक दिया। इस दौरान आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने का पूरा प्रयास किया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर बच्चे को मारे जाने की पुष्टि हुई। उसके बाद पुलिस की छानबीन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ और आरोपी बुआ ज़ीनत और उसके बेटे जिल्लू रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक शादी समारोह के दौरान बच्चे के पिता ने उनकी बेईज्जती की थी, तभी से इसकी कसक उनके दिमाग में थी। इसके बाद जब बच्चा उनके घर के बाहर खेल रहा था तो जिल्लू ने उसे पकड़ा और लिसाड़ी गेट इलाके के अपने दूसरे मकान पर ले गया। यहां घंटों तक मासूम को अंधेरे कमरे में बंद रखा। उसके बाद मां बेटे जिल्लू और ज़ीनत इस मकान में पहुंचे और दोनों ने मिलकर पहले मासूम का गला दबाकर मारा और फिर लाश को नाले में फेंककर ठिकाने लगा दिया। घटना के संबंध में सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि अब्दुल्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके रिश्तेदार जिल्लू रहमान और उसकी मां जीनत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। कुछ दिन पहले मृतक अब्दुल्ला के पिता शकील की मां ने आरोपी जिल्लू को अपने घर से डांट कर भगा दिया था। इस घटना वाले दिन मासूम अब्दुल्ला अपनी मां गुड्डी के साथ एक रिश्तेदारी में गया था। इस दौरान आरोपी जिल्लू ने घर के बाहर सड़क पर खेलते अब्दुल्ला को चिप्स दिलाने के बहाने फुसलाया और अपने साथ ले गया। इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया। साथ ही मां-बेटे ने अब्दुल्ला के शव को नाले में फेंक दिया। जिससे लोगों को लगे कि मासूम की मौत नाले में गिरने से हुई है। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बुआ ने बेटे के साथ मिलकर की चार साल के मासूम की हत्या