बलात्कार व हत्याओं की बढ़ती घटनाओं पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर करेगी बड़ा आंदोलन कैंडल मार्च से करी शुरुआत


गुड पुलिसिंग पालिसी न होने के नतीजे देखने को मिले
कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के केंद्रीय कार्यालय मैं नगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में प्रसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देश व प्रदेश में बेतहाशा अपहरण करने के उपरांत बलात्कार की जघन्य घटनाओं के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाते हुए एक कैंडल मार्च निकाला गुस्से से भरे प्रसपा कार्यकर्ताओं ने  एक हाथ में कैंडल  और दूसरे हाथ में हाथ में महिलाओं वाली सैंडल लेकर प्रदर्शन किया  यह प्रदर्शन  प्रसपा के केंद्रीय कार्यालय  अशोक नगर से  चल कर  एक सभा के रूप में राजीव वाटिका मोतीझील में समाप्त हुआ । हैदराबाद मैनपुरी कानपुर देहात कानपुर नगर में हुई सैकड़ों बलात्कार की घटनाओं पर अपनी टिप्पणी देते हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में बलात्कार की बढ़ती घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि देश व उत्तर प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि 'राक्षस राज' है।
महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा मोदी जी और योगी जी अब थक चुके हैं। देश व प्रदेश की सत्ता अब उनसे संभल नहीं रही है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में हो रहे बलात्कार की घटना  से आम जनमानस  घबराया हुआ  है । पीड़ितों की परेशानियों को लेकर आज केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी भी मौन है । यह वही लोग हैं  जो सत्ता में नहीं थे  तो तत्कालीन सरकारों को आड़े हाथ लेते थे धरना प्रदर्शन आंदोलन करते थे  बेटी बचाओ की आवाज को बुलंद करते थे और आज  हम प्रसपा वालों को मजबूरन कैंडल मार्च प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर की ओर से निकालना पड़ा। क्योंकि यह अंधी और बहरी सरकार बलात्कार जैसे जघन्य हत्या को कोई हल्का अपराध मानती है। किसी की बहन किसी की बेटी किसी की पत्नी किसी की मां की आत्मा बलात्कार की घटना के बाद तार-तार हो जाती है उस परिवार की ओर लोग अजीब निगाहों से देखते हैं उस लड़की का नाम मरणोपरांत बार-बार दिया जाता है मानवता रोहित इस सरकार को जगाने के लिए और अंधेरे से निकालने के लिए आज कैंडल मार्च निकाला गया है। ग्रामीण अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है, जिसके कारण बहू बेटियां पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रही हैं।  बलात्कार की घटनाओं में मृत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया और  उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जैन बौद्ध सभी जाति और धर्म के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना आक्रोश व्यक्त किया। कैंडल मार्च कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुधाकर त्रिपाठी  सुनील बाजपेयी  अशोक यादव  गोविंद त्रिपाठी स्वामी  आनंद शुक्ला किसने दीक्षित  शैलेंद्र मिश्रा  ऋषि दुबे  राकेश रावत  सचिन वोहरा दीपू पांडे हेमलता शुक्ला प्रिया सिंह संध्या त्रिवेदी संगीता श्रीवास्तव अनूप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image