वैश्यालय में तब्दील हुए होटल ओम पैलेस में सी ओ कलेक्टर गंज का छापा मौके पर आठ जोड़े हत्थे चढ़े

वेश्यालय में तब्दील हुए होटल ओम पैलेस में सीओ कलक्टर का छापा आठ जोड़े चढ़े हत्थे



किदवई नगर समाचार समाचार संपादक उमेश यादव


 


वेश्यावर्त्ति में फसी महिलाओं को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से जिले के वेश्यालयों को कई दशको पहले समाप्त कर दिया गया था परन्तु चन्द पैसों के लालसियो ने मोटी कमाई का शार्टकट में तब्दील कर इसे धंधा बनाकर होटलो को वैश्यालयों में तब्दील कर दिया है जिसकी चपेट में आकर युवक युवतियां अपना भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए है वही इन होटलो में बलात्कार व आत्महत्या जैसी घटनाएं भी आसानी से अंजाम दी जा रही है ऐसा नही है कि प्रशासन को इसकी भनक नही है सूचना मिलने पर पुलिस छापामारी कर कार्यवाही करती रहती है 



कानपुर/इसी कड़ी में आज थाना कलक्टर गंज अंतर्गत कोपर गंज स्थित ड्रम मार्केट में बने होटल ओम पैलेस में सी ओ0 कलक्टर गंज श्वेता यादव ने छापा मारकर आठ युवक युवतियों को आपत्ति जनक स्थिति में पाए जाने पर गिरफ्तार किया है जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है पुलिस के आने की सूचना मिलते ही होटल के सभी कर्मचारी रफूचक्कर हो गए छापामारी के दौरान पता चला है सभी युवक युवतियां जिले के ही निवासी है जिन्हें बिना वेरिफाई किए कमरे दिए गए थे इलाकाई लोगो की माने तो होटल मालिक ने होटल को किराए पर दिया हुआ है जिसे वैश्यालय बनाकर रख दिया दिया गया है रोज़ाना पचासों युवक युवतियों का आवागमन होटल में होता था इलाकाई लोगो का ये भी कहना है क्षेत्र में गन्दगी फैला रहे होटल को लेकर मालिक से शिकायत की गई तो उन्होंने भी कोई कार्यवाही करने से इनकार दिया उनका कहना था इस विषय मे संचालक से बात करे उनसे कोई मतलब नही है मोटा किराया मिलने की वजह से मालिक चुप्पी साधे हुए है वही लोगो का ये भी कहना है पूरा होटल अनारक्षित जमीन पर बना है जो कि रेलवे की है ये जाँच का विषय है



छापामारी के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीओ0 कलक्टर गंज श्वेता यादव ने बताया चेकिंग के दौरान उन्होंने होटल ओम पैलेस से आठ जोड़ो को गिरफ्तार किया है सभी युवक युवतियां जिले के ही निवासी है और बिना आईडी के होटल में ठहरे थे होटल का स्टाफ मौके से फरार हो गया पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी जाँच में दोषी पाए जाने पर होटल ओम का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है नियमो के विरुद्ध कमरे देने वाले होटलो पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी श्वेता यादव का कहना है रोज़ाना क्षेत्र के सभी होटलो की चेकिंग की जाएगी अगर कोई शिकायत आती है अथवा इस तरह के कृत्य करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी



चन्द पैसों के लालच में होटलो को वेश्यालयों में तब्दील किए संचालको के खिलाफ प्रशासन का सख्त कदम ही नौजवानों का भविष्य सवार पाएगा बीडी पैलेस रैन बसेरा माय च्वाइस व होटल नारायणी ये वो होटल है जो दोष सिद्ध होने के बाद नाम बदलकर लाखो कमा रहे है पुलिस को इन होटलो को भी रडार पर लेकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए तभी अन्य होटल संचालको में भय पैदा होगा


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image