*व्यापारी के साथ हुई अभद्रता
किदवई नगर समाचार समाचार संपादक उमेश यादव
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान के तत्वाधान में बाबू पुरवा थाने की फोर्स के द्वारा
व्यापारी अजय गुप्ता को
*मां की गाली* दी सिपाही ने वहीं क्षेत्रीय जनता द्वारा इंस्पेक्टर बाबू पुरवा से शिकायत की गई तो इंस्पेक्टर बाबू पुरवा ने कहा जाओ जो करना हो कर लो
व्यापारी को मां की गाली देते हुए अभद्र व्यवहार किया गया
जबकि व्यापार मंडल के सभी लोग शासन प्रशासन का सहयोग करने में सदैव तत्पर रहते हैं इसके बावजूद इस तरह का अपमान जनक रवैया बहुत निंदनीय है
मुझे जानकारी के उपरांत में किदवई नगर चौराहे पहुंचा और *बाबू पुरवा इस्पेक्टर से वार्ता के* *दौरान उनके आचार व्यवहार से बहुत आहत महसूस किया और सभी व्यापारी नेताओं ने*.... और उल्टा हम लोगों को बोले ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है इसके बाद हम सभी लोगों ने
अजय गुप्ता के साथ हुए अभद्र व्यवहार का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का फैसला लिया और *हम सब धरने में बैठ गए* जानकारी होते ही
*ज्ञानेश मिश्रा जी अतुल द्विवेदी जी महामंत्री कानपुर उद्योग व्यापार मंडल अचल गुप्ता जी कमल उत्तम जी लखन मेहरोत्रा गुड्डू मल्होत्रा जी सुबोध पांडे जी विजय गुप्ता जी हिमांशु पाल जी विनायक पोद्दार इत्यादि सभी व्यापार मंडल के कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गण धरने में उपस्थित वह तदुपरांत सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए*
*सी ओ बाबू पुरवा मनोज गुप्ता जी* ने
*कार्रवाई का आश्वासन दिया* जिसके बाद सभी व्यापारियों ने धरना खत्म किया
*सभी व्यापारी भाइयों*
एवं
*व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता गण ज्ञानेश मिश्रा जी अचल गुप्ता जी दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल उत्तम जी बहन पलक सिंह जी हिमांशु पाल जी विजय गुप्ता जी को विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं*
*जिन्होंने किदवई नगर व्यापार मंडल के के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारी संघर्ष में पूरे अपने प्रभाव से जो संघर्ष किया है उसके लिए हम सभी आप सब को कोटि-कोटि नमन करते हैं*
*अनूप तिवारी*
*अध्यक्ष किदवई नगर व्यापार* *मंडल*