प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि कारपोरेट मीट


अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्ट्रेची हाल में आगामी 9 नवम्बर को देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि कारपोरेट मीट में भाग लेंगे। इसमें मार्केटिंग फाइनेंस, हयूमन रिसोर्स जनरल मैनेजमेंट तथा अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ सम्बन्धित विषयों पर विचार व्यक्त करने के साथ छात्र व छात्राओं को अपने अनुभवों से लाभान्वित करेंगे। अमुवि के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी जनरल श्री साद हमीद ने बताया कि कारपोरेट मीट में जैनपेक्ट, सैमसंग, मैक्स हैल्थ केयर, ट्रेटान कम्यूनिकेशन, डीएलएफ लिमिटेड, अजीम प्रेम जी फाउन्डेशन, नोलडस, इंडियन डिफेंस स्टैट सर्विसेज, टेलेंट रिक्रूट तथा अन्य कम्पनियों के वरिष्ठ कार्यकर्ता रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद रहेंगे। श्री साद हमीद ने बताया कि कारपोरेट मीट के लिये अब तक लगभग 9 हजार छात्र व छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
असिस्टेंट ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डा. जहांगीर आलम ने बताया कि कारपोरेट मीट में भविष्य की नौकरियों के लिये वांचित कला, विश्वविद्यालयों के लिये आवश्यक कार्ययोजना तथा अन्य विषयों पर पैनल डिस्कशन होंगे। असिस्टेंट ट्रेनिंग एंवं प्लेसमेंट अधिकारी डा. मुश्ताक मुजम्मिल ने बताया कि इस अवसर पर मैक्स के श्री अनस वाजिद, ट्रेटान कम्यूनिकेशन के श्री साम हुसैनी, यूएचएम वेकेशन के श्री इजहार आफताब तथा डीएलएफ लिमिटेड के श्री ब्रिज नंदन यादव का विशेष सम्बोधन होगा। अमुवि के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. परवेज तालिब कारपोरेट मीट के संयोजक तथा डा. जहांगीर आलम समन्वयक हैं।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image