अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्ट्रेची हाल में आगामी 9 नवम्बर को देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि कारपोरेट मीट में भाग लेंगे। इसमें मार्केटिंग फाइनेंस, हयूमन रिसोर्स जनरल मैनेजमेंट तथा अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ सम्बन्धित विषयों पर विचार व्यक्त करने के साथ छात्र व छात्राओं को अपने अनुभवों से लाभान्वित करेंगे। अमुवि के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी जनरल श्री साद हमीद ने बताया कि कारपोरेट मीट में जैनपेक्ट, सैमसंग, मैक्स हैल्थ केयर, ट्रेटान कम्यूनिकेशन, डीएलएफ लिमिटेड, अजीम प्रेम जी फाउन्डेशन, नोलडस, इंडियन डिफेंस स्टैट सर्विसेज, टेलेंट रिक्रूट तथा अन्य कम्पनियों के वरिष्ठ कार्यकर्ता रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद रहेंगे। श्री साद हमीद ने बताया कि कारपोरेट मीट के लिये अब तक लगभग 9 हजार छात्र व छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
असिस्टेंट ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डा. जहांगीर आलम ने बताया कि कारपोरेट मीट में भविष्य की नौकरियों के लिये वांचित कला, विश्वविद्यालयों के लिये आवश्यक कार्ययोजना तथा अन्य विषयों पर पैनल डिस्कशन होंगे। असिस्टेंट ट्रेनिंग एंवं प्लेसमेंट अधिकारी डा. मुश्ताक मुजम्मिल ने बताया कि इस अवसर पर मैक्स के श्री अनस वाजिद, ट्रेटान कम्यूनिकेशन के श्री साम हुसैनी, यूएचएम वेकेशन के श्री इजहार आफताब तथा डीएलएफ लिमिटेड के श्री ब्रिज नंदन यादव का विशेष सम्बोधन होगा। अमुवि के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. परवेज तालिब कारपोरेट मीट के संयोजक तथा डा. जहांगीर आलम समन्वयक हैं।
प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि कारपोरेट मीट