किदवई नगर समाचार समाचार संपादक उमेश यादव
कानपुर :-दिवंगत पत्रकार विजय गुप्ता की पत्नी ने अपनी और अपने बच्चे की जान का बताया ख़तरा
पीड़िता का आरोप पति की हत्या के साक्ष्य मिटाने वाले खुलेआम रहे घूम
क्षेत्रीय पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
एसएसपी से गुहार लगाने बावजूद,दहशत में जी रही पीड़िता
अपने मासूम बच्चे के साथ शहर छोड़ने को मजबूर
अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में मृतक पत्रकार विजय गुप्ता की पत्नी रोली गुप्ता ने पत्रकारों को सुनाई आप बीती
दिवाली की रात सगे भाइयों ने पत्रकार की थी निर्मम हत्या
SSP महोदय से गुहार लगाने पर भी नही करती क्षेत्रीय पुलिस कारवाही
घटना के 10 दिन बाद तक भी नही आयी क्षेत्रीय पुलिस मृतक की पत्नी का बयान लेने