गॉधी आई हॉस्पिटल में स्थापित हुई हैल्थ एटीएम मशीन एवं ओपन जिम
मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह ने आज गॉधी आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के परिसर में हैल्थ एटीएम, ओपन जिम एवं इंटरलॉकिंग ब्रिक टाइल्स स्थापना कार्य का लोकार्पण तथा मुख्य भवन में सीसी रोड निर्माण एवं लॉन, बगीचे की ग्रिल फेंसिंग कार्य का शिलान्यास किया। श्री सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिकीकरण किये जाने के उद््देश्य से हैल्थ एटीएम मशीन की स्थापना गॉधी आई हॉस्पिटल एवं अन्य स्थानों पर की गयी है, इसके साथ ही परिसर में व्यायाम हेतु ओपन जिम की स्थापना भी की गयी है जिसमें लोग प्रातःकाल आकर व्यायाम कर सकते हैं। श्री सिंह ने सीसी रोड निर्माण एवं लॉन व बगीचे की ग्रिल फेंसिंग के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम के पश्चात ओपन जिम पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। गॉधी आई हॉस्पिटल के सचिव वी0के0 बजाज ने कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए बताया कि मण्डलायुक्त के कड़े प्रयासों द्वारा गॉधी आई हॉस्पिटल में जीर्णाेद्धार किया जा रहा है जिसके तहत नगर निगम द्वारा परिसर एलईडी लाइट, हैल्थ एडीएम मशीन, ओपन जिम पार्क जैसे कार्य सम्भव हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के चहुॅमुखी विकास, रोगियों को आधुनिक चिकित्सा उपचार एवं उनके स्वास्थ्यवर्धन हेतु मण्डलायुक्त के प्रयासों एवं मार्गदर्शन में कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, सीएमओ गॉधी आई हॉस्पिटल डा0 रजिया एस0 खान, उपाध्यक्ष एल0डी0 वार्ष्णेय, संयुक्त सचिव पिंकी भाटिया, अमित नन्दन, कोषाध्यक्ष सुरेश गाविल सहित अन्य अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने गॉधी आई हॉस्पिटल में किया लोकार्पण एवं शिलान्यास