मण्डलायुक्त ने गॉधी आई हॉस्पिटल में किया लोकार्पण एवं शिलान्यास


गॉधी आई हॉस्पिटल में स्थापित हुई हैल्थ एटीएम मशीन एवं ओपन जिम
मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह ने आज गॉधी आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के परिसर में हैल्थ एटीएम, ओपन जिम एवं इंटरलॉकिंग ब्रिक टाइल्स स्थापना कार्य का लोकार्पण तथा मुख्य भवन में सीसी रोड निर्माण एवं लॉन, बगीचे की ग्रिल फेंसिंग कार्य का शिलान्यास किया। श्री सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिकीकरण किये जाने के उद््देश्य से हैल्थ एटीएम मशीन की स्थापना गॉधी आई हॉस्पिटल एवं अन्य स्थानों पर की गयी है, इसके साथ ही परिसर में व्यायाम हेतु ओपन जिम की स्थापना भी की गयी है जिसमें लोग प्रातःकाल आकर व्यायाम कर सकते हैं। श्री सिंह ने सीसी रोड निर्माण एवं लॉन व बगीचे की ग्रिल फेंसिंग के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम के पश्चात ओपन जिम पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। गॉधी आई हॉस्पिटल के सचिव वी0के0 बजाज ने कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए बताया कि मण्डलायुक्त के कड़े प्रयासों द्वारा गॉधी आई हॉस्पिटल में जीर्णाेद्धार किया जा रहा है जिसके तहत नगर निगम द्वारा परिसर एलईडी लाइट, हैल्थ एडीएम मशीन, ओपन जिम पार्क जैसे कार्य सम्भव हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के चहुॅमुखी विकास, रोगियों को आधुनिक चिकित्सा उपचार एवं उनके स्वास्थ्यवर्धन हेतु मण्डलायुक्त के प्रयासों एवं मार्गदर्शन में कार्य किये जा रहे हैं।  इस अवसर पर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल, सीएमओ गॉधी आई हॉस्पिटल डा0 रजिया एस0 खान, उपाध्यक्ष एल0डी0 वार्ष्णेय, संयुक्त सचिव पिंकी भाटिया, अमित नन्दन, कोषाध्यक्ष सुरेश गाविल सहित अन्य अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image