*नही है खाकी पर भरोसा कि कर पायेगी वर्क आउट*
_-महिला अधिवक्ता के खाते से शातिरों ने उड़ाई रकम, रिपोर्ट_
कानपुर। रेलबाजार में शातिरों ने यूपीआई के जरिये महिला अधिवक्ता के खाते से हजारों रुपये पार कर दिया। मोबाइल पर रकम निकासी का संदेश आने पर मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की शिकायत बैंक के साथ पुलिस से किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। लेकिन पीड़िता ने पुलिस पर वर्क आउट करने पर संदेह जताया।
रेलबाजार निवासी इंद्रप्रकाश की बेटी प्रिया ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। उसका बचत खाता यूको बैंक की सिविल लाइंस शाखा में है। बताया कि बुधवार को उसके मोबाइल पर लगभग अट्ठारह हजार रकम निकासी का संदेश आया। जिसको देख उसके होश उड़ गयें। जिसके बाद उसने बैंक से रकम निकासी के सम्बंध में जानकारी की। जिसमें पता चला कि यह रकम यूपीआई के जरिये पेटीएम एकाउंट में ट्रांसफर की गयी है। इसके बाद रेलबाजार थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। उनका कहना था कि अक्सर ऐसा देखा गया है कि इस तरह का अपराध करने वाले शातिर महिला वर्ग को ही अपना शिकार बनाते हैं। लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद वर्क आउट करना जैसे भूल ही जाती है। जिसके चलते शातिरों के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल वर्क आउट करने को लेकर उन्हें पुलिस पर भरोसा नही है। रेलबाजार थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम काररवाई की जा रही है।