कोठी भार.. महाराजगंज जनपद के अंतर्गत कोठी भार पुलिस ने 376 जैसे संगीन मामले में दर्ज आपराधिक मुकदमे के तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोठी भार थाने में दर्ज अपराधिक मुकदमें में मुकामी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी करने वाली टीम सक्रियता का परिचय देते हुए अभियुक्त (1.) प्रदीप उर्फ बीहड़ पुत्र इंद्रजीत उर्फ मुकुर घुन ग्राम खेसरारी पकड़ियहवा मुकदमा अपराध संख्या 201/19 धारा 363 ,366, 376 आईपीसी
(2..) नीरज उर्फ वकील पुत्र छा गूर पाल ग्राम मझाउवा मुकदमा अपराध संख्या 303/19 धारा 376 आईपीसी
(3..) रामबली पुत्र छेदी ग्राम कैमी को मुकदमा अपराध संख्या 283/19 धारा 363, 366 ,376 आईपीसी के तहत जेल भेजा।
उपरोक्त अभियुक्तों को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ गिरफ्तार किया जिस दौरान एस आई राम शंकर चौधरी, एसआई सरवन कुमार शुक्ला हेड कांस्टेबल संजय राय विजय प्रताप सिंह, सुभाष वर्मा महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह मौजूद रही।
कोठी भार पुलिस ने 376 धारा मे तीन अभियुक्त को भेजा जेल