कल्याणपुर पुलिस की सफलता शातिर आयुष खेमका गया जेल
किदवई नगर समाचार संवाददाता इमरान अन्सारी
कानपुर के बहुचर्चित रेप व पास्को के मामले में लंबे समय से पुलिस को धता बता रहे शातिर आयुष खेमका को आखिरकार बुधवार को कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर अश्वनी कुमार पांडे ने बताया कि थाना कल्याणपुर में चर्चित पान मसाला के व्यवसाय के भतीजे वांछित अभियुक्त आयुष खेमका व उसके माता व पिता के विरुद्ध थाना कल्याणपुर में 13-3-2019 को एक रेप पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 213 / 19 धारा 376' 506 भारतीय दंड संहिता वह 3/4 पास्को एक्ट की गंभीर धाराओं में पंजीकृत किया गया था पंजीकृत होने के बाद आयुष खेमका द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा अरेस्टिंग स्टे प्राप्त कर लिया था विवेचना के पश्चात आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया था तत्पश्चात न्यायालय द्वारा आरोपी विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया जिसके बाद आयुष खेमका लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था परंतु अभियुक्त आयुष खेमका को बुधवार को कल्याणपुर की पुलिस ने इंदिरा नगर विवेक कुमार व कांस्टेबल ब्रजेश द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी गेट के सामने से समय पर गिरफ्तार करके नियमानुसार कार्रवाई कर जेल भेजा गया आयुष खेमका को