25 लाख श्रद्वालुओं ने किया कार्तिक पूर्णिमा का स्नान


किदवई नगर समाचार संवाददाता इमरान अंसारी मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर धर्मनगरी में गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी समेत गंगा के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। स्नान के पश्चात देव दर्शन कर दान पुण्य आदि कर्म भी किए। भारी भीड़ के कारण हाईवे समेत शहर के भीतरी रास्तों पर जाम लगा रहा।-
-इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान तड़के करीब तीन बजे से ही शुरू हो गया था। इसके बाद स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। दिन चढ़ने के साथ गंगा के घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ भी बढ़ती गई।
हरकी पैड़ी के साथ ही सुुभाष घाट, गऊघाट से लेकर मध्य हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम, अग्रसेन घाट, विश्वकर्मा घाट आदि घाटों पर भी भारी भीड़ उमड़ी। वहीं दूसरी ओर गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व होने के कारण गुरुद्वारों में कीर्तन दरबार सजे और लंगर बरते गए। ज्ञानी रागी जत्थों ने शबद कीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया। स्नान पर्व के लिए गंगा में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन सोमवार से ही शुरू हो गया था।-
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि प्रांतों के लोगों के आने से तीर्थनगरी में लघु भारत का रूप दिखाई दिया। हालांकि नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण गंगा घाटों पर गंदगी के ढेर लगे रहे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी सैंथिल अबुदई 
कृष्णराज एस ने बताया कि स्नान सकुशल संपन्न हुआ।
सोमवार की रात से ही रुड़की, मंगलौर और नारसन रोड पर शहर से लेकर देहात तक लगे जाम से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार की देर रात से लेकर मंगलवार की देर रात तक हाईवे पर जाम से वाहन रेंगते रहे। शहर से लेकर देहात तक जाम लगने से स्थानीय लोगों को भी दिक्कत उठानी पड़ी। जाम को खुलवाने के लिए पूरे दिन पुलिस हाईवे पर तैनात रही। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर शहर से लेकर देहात तक जाम रहा। हाईवे पर वाहनों के दबाव के चलते जाम ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। रुड़की में सोमवार की रात से ही जाम के हालात बन गए। मंगलवार की रात तक जाम में फंसकर वाहन रेंगते रहे। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं, नारसन की ओर से हरियाणा, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद व मेरठ की ओर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने से सुबह छह बजे से ही नारसन बॉर्डर पर जाम लगने लगा। जाम के चलते देहरादून व मसूरी जाने वाले वाहनों को लखनौता चौराहे से होते हुए झबरेड़ा, पुहाना से भेजा गया, जबकि यमुनोत्री-गंगोत्री जाने वाले वाहनों को नारसन तिराहे, लखनौता चौराहे से पुहाना, सहारनपुर होते हुए विकासनगर से गुजारा गया।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image