150 वकीलों पर एफ आई आर के बाद बवाल इंस्पेक्टर को पीटा सीओ की गाड़ी थोड़ी पथराव जाम

*150 वकीलों पर एफआईआर के बाद बवाल, इंस्पेक्टर को पीटा, सीओ की गाड़ी तोड़ी, पथराव-जाम


 किदवई नगर समाचार संवाददाता विनीता वर्मा


कानपुर में नौबस्ता के रेस्टोरेंट में दो दिन पहले हुए बवाल के बाद दर्ज एफआईआर के विरोध में सोमवार को सिविल लाइन में वकीलों के प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया। एसएसपी दफ्तर पर पथराव कर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए। महिला थाने के सामने इंस्पेक्टर और ट्रैफिक सिपाही को पीटकर सीओ जीआरपी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।


महिला थाने की पुलिसकर्मियोें ने मोर्चा संभालकर बवालियों को खदेड़ा। वीआईपी रोड पर ढाई घंटे तक जाम लगाकर अराजकता चलती रही, लेकिन पुलिस के आला अफसर नदारद रहे। सुबह करीब 11 बजे शताब्दी गेट के पास जुटे सैकड़ों वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी पर एसएसपी दफ्तर के भीतर फोर्स बुलाया गया।



इसके बाद एसएसपी दफ्तर पर पथराव शुरू हो गया। गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए। उग्र भीड़ नारेबाजी करते हुए वीआईपी रोड कब्रिस्तान तिराहा (महिला थाने के पास) पहुंची और सड़क पर बाइकें खड़ी कर जाम लगा दिया। सीओ जीआरपी राजेश कुमार द्विवेदी की गाड़ी पर हमला बोल पथराव कर तोड़फोड़ की। चालक प्रेम चंद्र से भी हाथापाई की।


वहां से गुजर रहे पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह की बाइक रोककर उन्हें पीटा, बिल्ले नोचकर फेंक दिया और बाइक गिरा दी। यह देखकर महिला थाने की एसओ स्नेहलता समेत 10-12 महिला पुलिसकर्मी उपद्रवियों से भिड़ गईं और इंस्पेक्टर को छुड़ाया। दोपहर ढाई बजे बवाल खत्म होने के बाद फोर्स पहुंचा।


*वीआईपी रोड जाम, राहगीर दहशत में, एंबुलेंस भी फंसी* 
बवाल के कारण वीआईपी रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने सरसैया घाट और डीएवी कॉलेज चौराहे के पास से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। इसके बावजूद लोगों को जाम से जूझना पड़ा। अराजकता देखकर लोग दहशत में आ गए थे। जाम लगाए उपद्रवियों ने कई एंबुलेंस को भी निकलने नहीं दिया। दूसरे रास्तों से एंबुलेंस को भेजना पड़ा।


*ये है पूरा मामला*  
नौबस्ता स्थित कानपुर किचन कार्नर रेस्टोरेंट में शनिवार रात कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव, महामंत्री कपिल दीप सचान समेत चार लोग खाना खाने गए थे। वहां किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गई, फिर पुलिसकर्मियों से मारपीट हुई। इसके बाद रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ और बवाल हुआ था। पुलिस ने वकीलों की तरफ से एक एफआईआर पुलिसकर्मियों व रेस्टोरेंट मालिक व कर्मचारियों पर की थी, जबकि दो एफआईआर 150 वकीलों पर लिखी गई। इसी के विरोध में वकीलों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।


मामले में घटना संबंधी सीसीटीवी फुटेज के अलावा कई अन्य वीडियो व फोटो जुटाए गए हैं। उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 
- *अनंत देव, एसएसपी*



  1. आला अधिकारियों को अराजकतत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी ने लापरवाही बरती तो उन पर भी कार्रवाई होगी। - *प्रेम प्रकाश, एडीजी*


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image