ये काम करें, रातों रात हो जाएंगे मालामाल


दशहरा के दिन को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म के इस पर्व के साथ दो मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। एक मान्यता के अनुसार इस दिन श्रीराम ने रावण का वध किया था, जिसके बाद लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया था। तो वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार इस दिन देवी दुर्गा ने 9 रातों और 10 दिनों के युद्ध के बाद ने इस दिन महिषासुन का नाश किया था। इसलिए भी इस दिन को विजयादशमी कहा जाता है। 
कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन शुरु किया गया काम कभी असफल नहीं होता। तो आइए जानते हैं 5 आसान उपाय जिन्हें इस दिन अपनाने से अपार धन की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में झाड़ू को धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए इससे संबंधित किए गए उपाय धन संबंधी सफलता देने में विशेष लाभ देते हैं। तो अगर आप भी इस दिन कुछ उपाय करते हैं तो बहुत जल्दी लाभ मिलता है।
झाड़ू का गुप्त दान
दशहरे की शाम में लंका दहन की समाप्ति के बाद के किसी मंदिर में एक नया फूल झाड़ू ऐसी जगह रखकर आ जाएं जहां इसे रखते हुए आपको कोई न देखे। मां लक्ष्मी को दान करना प्रसन्न करता है, झाड़ू का यह गुप्त दान धन संबंधी आपकी हर परेशानी दूर करेगा। अगर आपको लगे कि मंदिर में किसी भी प्रकार आप सबसे छुपाकर यह कार्य नहीं कर पाएंगे तो किसी बच्चे से ऐसा करवाएं।
छत पर फिटकरी
दशहरा के दिन एक फिटकरी लें इसका आकार इतना हो कि आपकी मुट्ठी में पूरी तरह समा जाए। इसे घर के सभी सदस्यों से छुआ लें। अब घर की छत पर जाएं, वहां आपको इसे फेंककर आना है। जिस तरफ उसे फेंकना हो उसके उल्टे तरफ खड़े हो जाएं। आंखें बंद करें और मन में ईष्टदेव का ध्यान करते हुए अपनी मनोकामना बोलें और परेशानियों से मुक्त कर धन-समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना करें। अब सिर के पीछे हाथ ले जाते हुए फिटकरी को उछालकर फेंक दें। बिना पीछे मुड़े वापस आ जाएं। घर पर छत ना हो या किराये के मकान में हों तो किसी बगीचे या ऐसी खाली जगह पर यही प्रक्रिया करें जहां ज्यादा लोग आते-जाते ना हों।
राम नाम
छोटी-छोटी पर्चियों में राम का नाम लिखकर आटे की छोटी गोलियों के बीच रखकर मछलियों को खिलाएं। इससे राम की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और आपको कभी अभावों के दिन नहीं देखने पड़ेंगे।
बेसन के लड्डू
धन प्राप्ति के लिए इस दिन से किसी कुत्ते को बेसन के लड्डू खिलाना शुरु करते हुए ऐसा लगातार 43 दिनों तक करें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनने लगते हैं और घर में बरकत होती है। अगर आया हुआ पैसा घर में नहीं रुकता, तो वह भी रुकने लगेगा। आपकी हर प्रकार की धन समस्या दूर हो जाएगी, बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे, कॅरियर-व्यापार सबमें सफलता मिलने लगेगी।
शरद पूर्णिमा
दशहरा की रात से शुरु करके शरद पूर्णिमा तक 15 से 20 मिनट तक त्राटक (कोरी आंखों से बिना पलकें झपकाए चांद को लगातार देखें) करें। इससे जहां आंखों की रौशनी बढ़ती है, वशीकरण की शक्ति भी प्राप्त होती है।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image