गौतमबुद्ध नगर । जिले के बरौला गांव में रहने वाली एक विधवा महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक बरौला गांव में रहने वाली एक महिला ने दो माह पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सत्येंद्र चौधरी नामक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। महिला के पति का देहांत हो चुका है। सत्येंद्र उसके साथ काफी दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहा। उसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया। मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
विधवा से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार