स्तन  कैंसर एवं यूटीआई से निपटने को लेकर छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन


कानपुर। आशा वेलफेयर सोसाइटीे,एनएसएस यूनिट थर्ड सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर एवं रोटरी क्लब कानपुर इलीट के संयुक्त तत्वाधान में ब्रेस्ट कैंसर एवं यूटीआई जैसी घातक बीमारी से  निपटने के तरीकों को लेकर छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में किया गया डॉ ज्योति सिंह ने कहा ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ने वाले कैंसरों में से एक है, जो स्तन में पनपता है। यह सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि कुछ मामलों में पुरुषों में भी होता है। इससे बचने के लिए इसे जानना बेहद जरूरी है। इसका पता चल जाने से सही समय पर इसका इलाज संभव है। बच्चे नहीं पैदा करना, स्तनपान नहीं कराना, वजन में अत्यधिक वृद्धि और अक्सर शराब का सेवन करना तथा खराब व अनियंत्रित जीवनशैली स्तन कैंसर के प्रमुख कारण हैं।   
इसके अलावा महिलाओं को जागरूक रहने के साथ ही नियमित 
एक्सरसाईज और योगा को नियमित तौर करें, नमक का अत्यधिक सेवन न करें, सूर्य के तेज किरणों के प्रभाव से बचें, अधिक मात्रा में धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें। चिकित्सकीय परामर्श लें। डॉ बर्षा बनर्जी ने कहा महिलाओं में होने वाली बीमारियों में इन दिनों यूरिन इंफेक्शन की समस्या भी है आमतौर पर यह यूरिनरी कॉर्ड में होने वाला एक संक्रमण है, जिसे यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी कहा जाता है। कुछ सावधानियां बरतकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है  संस्था की संरक्षिका व रोटेरियन नैना सिंह चौहान ने मोटिवेट करते हुए कहा की महिलाओं को अपनी देखभाल स्वयं करनी होगी क्योंकि अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो परिवार को स्वस्थ रख पाएंगे सचिव मिनी सक्सेना ने कहा की इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी नैपकिन को फेंकने की आज देश में बहुत समस्याएं हैं जिसकी वजह से इधर उधर फेंके हुए सैनिटरी नैपकिन संक्रमण फैला रहे हैं हमारी संस्था ने इस इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी नैपकिन को डिस्पोज करने के लिए एक कदम उठाया है जिसमें इंसीनरेटर मशीन द्वारा इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी नैपकिन को पूर्णता जला दिया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका तथा समाज सेविका श्रीमति नीलम खेम्का, विवेक सिंह सचान, अफ्शा सुल्ताना, मीनू शर्मा, अलका शर्मा, पूनम शर्मा, सुमन शर्मा, रामादेवी कोविंद, ज्योति तिवारी, सौरभ सोनकर, अंशुल शर्मा (सीएसजेएम छात्र), वशी इवेंट्स से शिवम् सिंह, अमर शर्मा व संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image