आपने बहुत सी अभिनेत्रियों को देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई लड़की शूटिंग देखने गयी हो और वो अभिनेत्री बन गई हो, तो दोस्तों आज हम एक ऐसी ही खूबसूरत लड़की के बारे में बताने जा रहे है जो आज एक अभिनेत्री बन चुकी है हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली चांदनी सिंह की जो निर्माता, निर्देशक अरविंद चौबे की फ़िल्म मेन नागिन तू सपेरा में अरविंद अकेला कल्लू के साथ हैं। इस फिल्म को लेकर चांदनी काफी उत्साहित है, वह दिव्या भारती को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री मानती है। चांदनी ने बताया कि मैं किसी काम से पटना गई थी, जहाँ उन्हें एक फिल्म की शूटिंग देखने का मौका मिला। एल्बम का निर्माण आदिशक्ति म्यूजिक कंपनी द्वारा किया जा रहा था। उसी स्थान पर आदिशक्ति के मनोज जी ने मुझसे पूछा कि क्या तुम अभिनय करना चाहोगी। मेरे दोस्तों ने कुछ भी बोलने से पहले हां कहा। बस फिर मैं अभिनय की दुनिया में आ गई। एल्बम खेसारी लाल यादव के पास था। यह एल्बम तब हिट हुआ था। और आप लोगों ने मुझे प्यार किया, जिससे अब मुझे फिल्मों से भी ऑफर मिलने लगे है।
शूटिंग देखने पहुंची ये लड़की और बन गई भोजपुरी एक्ट्रेस