5 अक्टूबर 2019 दिन शुक्रवार को नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति ब्रिगेड द्वारा कवियत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें शहर की नामचीन कवयित्रियां डॉ रश्मि कुलश्रेष्ठ, डॉ राधा शाक्य, डॉ आभा द्विवेदी, डॉ मधू श्रीवास्तव, डॉ कमलेश शुक्ला, चाँदनी पाण्डेय, नूपुर राही, शुभदा बाजपेयी, कविता मिश्रा, अन्नपूर्णा बाजपेयी, अध्यक्षता डॉ सुषमा त्रिपाठी जी, उपाध्यक्षता डॉ मंजू श्रीवास्तव जी तथा संचालन डॉ शीतल बाजपेयी ने किया। शक्ति ब्रिगेड की उपाध्यक्ष सुधा गुप्ता व महासचिव ऊषा गोरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम का संयोजन मधू सिंह, सह संयोजन शिल्पा सिंह ने किया। सहयोगी रश्मि गुप्ता, प्रतिभा पाण्डेय, पूजा, सुनीता मिश्रा, नीलम इत्यादि ने कुशलता पूर्वक कार्यक्रम को करने में सहायता प्रदान की।
मारुत ब्रिगेड प्रमुख श्री संदीप बाजपेयी ने कुटीर उद्योग विंग द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगा कर कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संरक्षक चंद्रशेखर बाजपेयी ने किया ।
शक्ति ब्रिगेड नया गीत के कवियत्री सम्मेलन