कानपुर। मंहगें शौक पूरे करने के लिए छात्र चोरी की राह पर चल पड़े, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद शातिरों ने कई और चोरी के वाहन भी बरामद करवाये, गिरोह के अन्य लोगो की जानकारी पुलिस जुटा रही है, खुलासा करते हुए गोविंदनगर सीओ चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस कर्रही तिराहा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान कर्रही की ओर से एक स्कूटी में दो युवकों को ऱोकने का प्रयास किया गया, तो वह भागने लगें, संदिग्ध होने पर पुलिस टीम ने उन्हे दबोच लिया, कागजात सही नही होने पर जब दोनो से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उन्होने बताया कि स्कूटी चोरी की है, जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आ गयी, गिरफ्तार किये गये आरोपियों में अंकित यादव, केशव गुप्ता और लक्की है, गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जानकारी की जा रही है,
शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तारी