एसएसपी ने किया सम्मानित
काँप आफ द मन्थ से किया गया सम्मानित
कानपुर। एसएसपी कानपुर ने क्राइम मींटिग के दौरान उन पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होने इस महिने बेहतर काम करते हुए पुलिसिंग का परिचय दिया, पुलिस लाइन मे त्योहार के लिहाज से एसएसपी अन्नत देव ने सीओ से लेकर थानेदारों और सिपाहियों को सम्मानित किया, खासकर सीओ कल्यानपुर अजय कुमार और बिठूर थाना पुलिस के उन लोगो को सम्मानित किया गया, जिन्होने महज 22 दिन में विवेचना करते हुए तीन साल की मासूम के साथ हैवानित करने वाले को उम्र कैद की सजा तक पहुंचाया, कोर्ट ने पुलिस की विवेचना के आधार पर आरोपी राधेश्याम को उम्र कैद की सजा सुनाने के साथ ही एक लाख का अर्थदण्ड भी लगाया है, जिसके चलते कानपुर शहर का पूरे प्रदेश में मान बढा था, इस मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने पहुंच कर एसपी पश्चिम संजीव सुमन के साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उनके हौसले को बढ़ाया, साथ ही अन्य थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया
सीओ कल्यानपुर और बिठूर थाना प्रभारी को मिला सम्मान