प्रियंका चोपड़ा ने  बच्चे की प्लानिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा

Image result for प्रियंका निक


मां बनने के लिए बेकरार हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. यह प्रियंका की बॉलीवुड में कमबैक फिल्म है. प्रियंका के साथ इस फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने अपने पति निक जोनस और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे. प्रियंका ने बेबी प्लानिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका भारत के अलावा अमेरिका में भी अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही है. हाल ही में प्रियंका अमेरिका में प्रमोशन करने पहुंची, जहां उन्होंने मां बनने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उत्साहित होकर जवाब दिया. प्रियंका ने कहा- मैं मां बनने का इंतजार नहीं कर सकती. इसके लिए मैं बेकरार हूं. मेरा मतलब है कि भगवान की दुआ से सभी की जिंदगी में खूबसूरत पल आते हैं. निक और मैं भी इस पल को जरूर पाना चाहते हैं. बता दे कि प्रियंका और निक की शादी पिछले साल दिसंबर के महीने में जयपुर के उम्मेद भवन में हुई थी. दोनों की शादी के खूब चर्चे रहे. इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मीडिया को भी शादी में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. बता दें कि प्रियंका आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म जय गंगाजल में नजर आई थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी. अब प्रियंका लगभग 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं.


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image