मां बनने के लिए बेकरार हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. यह प्रियंका की बॉलीवुड में कमबैक फिल्म है. प्रियंका के साथ इस फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने अपने पति निक जोनस और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे. प्रियंका ने बेबी प्लानिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका भारत के अलावा अमेरिका में भी अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही है. हाल ही में प्रियंका अमेरिका में प्रमोशन करने पहुंची, जहां उन्होंने मां बनने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उत्साहित होकर जवाब दिया. प्रियंका ने कहा- मैं मां बनने का इंतजार नहीं कर सकती. इसके लिए मैं बेकरार हूं. मेरा मतलब है कि भगवान की दुआ से सभी की जिंदगी में खूबसूरत पल आते हैं. निक और मैं भी इस पल को जरूर पाना चाहते हैं. बता दे कि प्रियंका और निक की शादी पिछले साल दिसंबर के महीने में जयपुर के उम्मेद भवन में हुई थी. दोनों की शादी के खूब चर्चे रहे. इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मीडिया को भी शादी में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. बता दें कि प्रियंका आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म जय गंगाजल में नजर आई थी, जो 2016 में रिलीज हुई थी. अब प्रियंका लगभग 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने बच्चे की प्लानिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा