प्रिंयका गांधी वाड्रा तीन के वर्कशॉप में यूपी कांग्रेस की नई टीम को सिखाएगी राजनीति के गुर 


लखनऊ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी कांग्रेस की अपनी नई टीम के साथ रायबरेली में 14 से 16 अक्टूबर तक 3 दिन वर्कशॉप आयोजित करेंगी। हाल ही में उन्होंने यूपी कांग्रेस की एक नई टीम बनाई है, जिसमें अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष और आराधना मिश्रा को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया है। प्रियंका गांधी 67 सदस्यों वाली इस टीम को नए माहौल में सियासत के गुर सिखाएंगी। अगर सेहत ठीक रही तब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी वर्कशॉप के दूसरे दिन टीम प्रियंका से मुलाक़ात करेंगी। प्रियंका की वर्कशॉप के लिए प्रोफेशनल तरीके से प्लानिंग की जा रही है। इसमें कांग्रेस ट्रेनिंग सेल और कांग्रेस मीडिया सेल के लोग भी शामिल हो रहे है। प्रियंका गांधी चाहती हैं कि पूरे यूपी में बूथ स्तर तक उनका संगठन हो और संगठन के लोग आम आदमी से जुड़े मसलों पर सड़क पर लड़ते नज़र आएं। वर्कशॉप से जुड़े एक कांग्रेस नेता ने कहा क प्रियंका गांधी को लगता है कि भले मोदी की लोकप्रियता चाहे जितनी हो, लेकिन आर्थिक मंदी ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। मीडिल क्लास मंहगाई, बेरोज़गारी और क़ानून व्यवस्था की खराब हालत से बहुत परेशान हैं। इन मुद्दों पर आम आदमी के लिए अगर सड़क पर उतर जाएगा तब वे पार्टी से जुड़कर और हम कुछ बदलाव लाने में मददगार साबित हो सकते है। इसी नजरिये से प्रियंका ने इस बार यूपी कांग्रेस की जो नई समिति बनाई है उसमें सदस्यों की औसत उम्र 40 साल है और प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल की नेता दोनों युवा हैं। समझा जाता है कि अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा दोनों को स्ट्रीट फाइटर की छवि होने के कारण ही ये पद दिए गए हैं। वर्कशॉप में सड़क की लड़ाई को सोशल मीडिया के ज़रिये हर शख्स तक कैसे पहुंचाया जाए इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रियंका की नई टीम को लेकर पार्टी के काफी लोगों में असंतोष भी है। खासकर तमाम वरिष्ठ लोगों को टीम से बाहर कर दिए जाने पर भी लोगों में नाराजगी है। पार्टी के पूर्व एमएलसी और अल्पसंख्यक सेल के पूर्व अध्यक्ष सिराज मेहदी ने नई टीम के गठन से नाराज होकर पीसीसी और एआईसीसी दोनों से इस्तीफ़ा दे दिया है। उनका कहना है की इतनी बड़ी समिति में किसी भी शिया नेता को जगह नहीं दी गई, जबकि बीजेपी ने शिया मुसलमानों को लुभाने के लिए मुख़्तार अब्बास नक़वी को केंद्रीय मंत्री, गैरुल हसन रिज़वी को अल्पसंख्यक आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोहसिन रजा को प्रदेश में मंत्री और बुक्कल नवाब को एमएलसी बना दिया है। इसी तरह सलाहकार बनाये गए वरिष्ठ नेता राजेश मिश्रा ने पद लेने से इंकार कर दिया है। समझा जाता है कि प्रियंका इस वर्कशॉप में नई टीम को लेकर उठे विवादों को ख़त्म करने के लिए भी कुछ क़दम उठाएंगी।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image