ग्रेटर नोएडा । बीते दिनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुई लोक गायिका सुषमा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार शहर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस की मुठभेड़ रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी बदमाशों से ही हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सुषमा की हत्या के आरोपी दो शार्प शूटर संदीप और मुकेश को धर दबोचा है। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार , बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद संदीप और मुकेश को गिरफ्तार कर पुलिस ने रागिनी गायिका सुषमा की हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि गायिका के प्रेमी ने एक अक्टूबर को रागनी कलाकार की सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। पुछताछ में संदीप और मुकेश ने सुपारी लेकर सुषमा की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि गायिका अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहती थी। पुलिस ने बताया कि संदीप और मुकेश समेत हत्या के मामले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से फॉर्च्यूनर गाड़ी , पिस्टल और तमंचा भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देंगे।
प्रेमी ने कराई थी लोक गायिका सुषमा की हत्या