गाजियाबाद । गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीतिखंड स्थित राजहंस प्लाजा में चल रहे 3 स्पा सेंटरों में एसडीएम और पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक स्पा सेंटर संचालिका समेत 10 युवतियों और 9 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो स्पा सेंटर के संचालक भाग गए। दिल्ली पुलिस ने मौके से रजिस्टर समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। तीनों स्पा सेंटरों को सील कर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंदिरापुरम के राजहंस प्लाजा में तीन स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे। इन स्पा सेंटरों में देह व्यापार की शिकायतें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिल रही थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार रात करीब 10 बजे इंदिरापुरम पुलिस की टीम ने एएसपी केशव कुमार के नेतृत्व में तीनों स्पा सेंटरों में एक साथ छापेमारी की। पुलिस को देखकर स्पा सेंटरों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान यहां पर आपत्तिजनक हालत में युवक और युवतियां मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुईं। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। एसएचओ इंदिरापुरम दीपक शर्मा ने बताया कि राजहंस प्लाजा तीसरे फ्लोर पर मेप्पल वन और मेप्पल टू के साथ जन्नत स्पा सेंटर में तीन - तीन युवक व तीन - तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। जन्नत स्पा सेंटर की संचालिका को भी मौके से दबोच लिया। जबकि दो संचालक मौके से भागने में कामयाब रहे। सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। एएसपी केशव कुमार का कहना कि जांच में सामने आया है कि मसाज करने वाली युवतियां ग्राहकों को मसाज के दौरान सेक्स के बारे में बात करते हुए रेट दो से 5000रु तक बताती थीं। ग्राहक और युवती किसी भी रकम पर सहमति होने के बाद संबंध बनाते थे। ग्राहक से मिलने वाला रकम का आधा हिस्सा स्पा सेंटर संचालक को जाता था। जबकि ग्राहकों से स्पा में मसाज के लिए 500 से 1000 रु तक वसूला जाता था। करीब साढ़े तीन सालों से यह स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे। मोबाइल से भी लोग संपर्क कर यहां पर आते थे।
प्रभावशाली लोगों के शह पर चल रहा देह व्यापार, 2 से पांच हजार था रेट