किदवई नगर समाचार उपसंपादक जितेन्द्र दीक्षित
'बिल्हौर।' विधानसभा बिल्हौर में सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह ने स्व. पुष्पेंद्र यादव को श्रधांजलि अर्पित की और कहा कि झांसी के मोंठ थाना प्रभारी द्वारा पुष्पेंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर दुखद घटना है यह सरकार सिर्फ बदले की भावना से राजनीति कर रही है भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है लेकिन अपनी कमी छुपाने के लिए भाजपा दूसरों के दोषी ठहराने में जरा सी भी संकोच नहीं करती लोकतंत्र में यह स्थिति चिंतनीय है हत्या प्रदेश की पुलिस सुरक्षा नहीं हत्या का पर्याय वन सुर्खियां बटोर रही है पुष्पेंद्र यादव की हत्या कर रात के 1ः00 बजे उसका दाह संस्कार प्रशासन द्वारा कर दिया जाता है यह कौन से हिंदू धर्म में है कि रात में दाह संस्कार हो यह सरकार गूंगी बहरी है आज जो कानून के रक्षक होने चाहिए वही जनता के भक्षक बन रहे हैं। इस मौके पर अंशुमान यादव, ऋषभ यादव आशीष यादव चटरु,लोकेश अवस्थी पंकज, धर्मवीर यादव, दिलीप, नीलू यादव, अमन पाल , उत्तम यादव, रुद्रप्रताप , वैभव यादव, आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
फर्जी एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र को श्रधांजलि अर्पित की