किदवईनगर समाचार व्यूरो-चीफ-अब्दुल रहीम जनपद--महराजगंज
श्यामदेउरवा.. महाराजगंज जनपद के अंतर्गत श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बास पार कोठी निवासी अखिलेश मौर्या उम्र लगभग 25 वर्ष बृहस्पतिवार को लगभग 11ः00 बजे अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी की उसके बाद गुस्सा में आकर युवक ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा लिया जिसे जलता देख कर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई तब तक वह काफी जल चुका था आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत हो गई मृतक के 3 वर्ष पहले प्रेम विवाह चिलुआताल थाना क्षेत्र के सी घोड़ वा गांव के एक युवती से हुआ था उनकी 2 वर्ष की जुड़वा बच्ची काजल व अर्चना है परिवार में माता-पिता के अलावा दो छोटे भाई हैं जिसमें परिवार में कमाओ केवल मृतक था जो पुणे में पेंटिंग का काम करता था शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी से कहासुनी के पश्चात युवक ने खुद को किया आग के हवाले