स्व0 कुसुम की आंखो से देखेंगी 14 वर्षीय गायत्री
कानपुर नगर, युग दधीचि नेत्रदान अभियान में महादान करते हुए तीन लोगों ने अपना नेत्रदान कर 6 नेत्रहीनो के जीवन को प्रकाश से भर दिया। अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि एक 14 वर्ष की बच्ची रूमा निवासी गायत्री झा दस वर्ष बाद दुनिया देखेगी। शिफा आई सेंटर चमनगंज में डा0 महमूद रहमानी मनोज सेंगर ने दिवंगत नेत्रदानियों के परिजनों को अमर ज्योति सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर पू0 पार्षद मदन लाल भाटिया विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही डा0 रहमानी द्वारा 1177 निःशुल्क कॉर्निया प्रत्यारोपित किये जा चुके है। डा0 रहमानी ने बताया स्व0 रघुबर दयाल मिश्र निवासी शिव कटरा, स्व0 कुसुम तिवारी पाण्डु नगर, स्व0. बृजलाल भाटिया कृष्णा नगर द्वारा नेत्र किए गये दानो से 21 वर्षीय परवेज कन्नौज, 52 वर्षीय रमजान, 55 वर्ष लल्लन यादव, 14 वर्षीय गायत्री, 30 वर्ष इरशाद खान तथा 44 वर्षीय फरूर्खाबाद निवासी इशरत की आंखो में रोशनी आई। सभी दिवंगत नेत्रदानियों के परिजनों को अमर ज्योति सम्मान से नवाजा गया।
नेत्र दानियों को मिला अमर ज्योति सम्मान