मोदी-जिनपिंग मुलाकात पर पाकिस्तान की टकटकी  


कश्मीर पर पका रहा ख्याली पुलाव
मोदी जिनपिंग की इस मुलाकात पर पाकिस्तान बारीकी से निगाह रखे हुए है और उसे उम्मीद है कि चीन भारत सरकार के समक्ष 5 अगस्त को कश्मीर पर लिए गए फैसले के मुद्दे को उठाएगा.
पाकिस्तान को उम्मीद, मुलाकात में चीन उठायेगा कश्मीर का मुद्दायूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान को मिला चीन का साथ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन दिवसीय चीन यात्रा के ठीक बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में उनका स्वागत कर रहे हैं. मोदी और जिनपिंग की इस मुलाकात पर पाकिस्तान की भी नजरें टिकी हैं. मोदी जिनपिंग की इस मुलाकात पर पाकिस्तान बारीकी से निगाह रखे हुए है और उसे उम्मीद है कि चीन भारत सरकार के समक्ष 5 अगस्त को कश्मीर पर लिए गए 
फैसले के मुद्दे को उठाएगा. कश्मीर के मसले पर चीन खुलकर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के साथ रहा है. यहां तघ्क कि कश्मीर मुद्दे को यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में उठाने की पाकिस्तान की कोशिशों में भी चीन ने उसका साथ दिया.
अनुच्छेद 370 को लेकर चीन
चीन अब भी इस बात पर कायम है कि वह कश्मीर के बारे में 5 अगस्त को किए गए भारत सरकार के एकतरफा फैसले का विरोध करता है. चीन ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है वे कश्मीर को लेकर ऐसे फैसले से बचें चीन कश्मीर में मानवाधिकार के मुद्दे उठाने में भी काफी मुखर रहा है और वह भारत के हालिया फैसले को जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन कहता है. चीन न सिर्फ आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर, बल्कि तमाम मुद्दों पर खुलकर पाकिस्तान के साथ रहा है. उसने भारत की उन कोशिशों का भी विरोध किया जब भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का ठिकाना घोषित करवाने की कोशिश की.
पाक को चीन का समर्थन
जिनपिंग की भारत यात्रा से ठीक पहले चीन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को बीजिंग बुलाकर भी अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कहा, चीन पाकिस्तान की स्वतंत्र संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा का समर्थन करता है पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी बयान दिया है कि चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने अपनी भारत यात्रा के बारे में पाक पीएम इमरान खान को विश्वास में लिया है. उनका कहना है, हमारा संबंध ऐसा है कि हम हर कदम पर एक-दूसरे को विश्वास में लेते हैं.


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image