टीम इंडिया का गेंदबाज़ी विभाग घरेलू पिचों से लेकर विदेशी पिचों पर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है। टेस्ट मुकाबले में 20 विकेट लेना भारतीय गेंदबाज़ों के लिए कोई चुनौती भरा काम नहीं है। हाल ही में विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। विराट कोहली ने घरेलू पिचों को लेकर कहा मैं मानता हूं कि हमारे तेज गेंदबाज़ पिछले दो साल में अपने व्यवहार और मानसिक स्थिति में जो बदलाव लाए हैं वो शानदार है। अगर तेज गेंदबाज़ मैदान से बाहर आते हैं तो फिर ऐसा लगता है कि यह सारा काम अब स्पिनरों को ही करना होगा। ऐसे में अंतिम एकादश में उन्हें खिलाना न्यायसंगत नहीं है अब वे भारत में भी अपना योगदान देने की कोशिश करते हैं। बता दें कि विशाखापट्टनम टेस्ट में मोहम्मद शमी ने 5 और ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया था। जबकि स्पिनरों में अश्विन ने 8 और रविंद्र जड़ेजा ने 6 विकेट अपने नाम किए। विराट कोहली ने यह भी कहा कि शमी, ईशांत, जसप्रीत और उमेश ये सभी वे सब जरूर काम कर रहे हैं जो खेल में उनसे चाहते हैं। यहां तक छोटे - छोटे स्पैल में एक दो विकेट निकालने से स्पिनरों को भी मदद मिलती है। जो दूसरे छोर से अपना दबदबा बना रहे होते हैं। इससे टीम को थोड़ी बहुत राहत मिलती है। ये शानदार है कि हमारे तेज गेंदबाज़ भी विपरित परिस्थितियों भी टीम के लिए विकेट निकालने के आतुर रहते हैं। टीम इंडिया अगला टेस्ट मुकाबले में 10 अक्टूबर से मुंबई में खेलने वाली है।
कोहली ने खोला टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ों की का राज