केला, पपीता व पालक एंटी ऑक्सीडेंट के भंडार- योग गुरू ज्योति बाबा



कानपुर नगर, जंक फूड हमारे न सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य के दुश्मन है बल्कि हमारी त्वचा को बर्बाद कर देते है, इसीलिए अपने रोजाना के आहार का पांवा हिस्सा फल व सब्जियों को बनाएं यह बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में जंक फूठ मिटाओं प्लास्टिक हटाओं नशा मुक्त युवा भारत बनाओ के संकल्प से साथ अंबेडकर प्रतिमा के पास बनाई गयी मानव श्रृंखला के समापन पर अंतराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही। उन्होने जोर देकर कहा किसुबह की चाय या कॉफी के स्थान पर ग्रीन टी पीने की आदत हमारी सेहत को अच्छा बनाने के साथ चेहरे के मुहांसो को बढने से रोकती है। जो गर्म पेय या पदार्थ हम प्लास्टिक में खा-पी रहे है वह हानिकारक है वहीं तंबाकू व पान मसाला का सेवन कैंसर का कारक है जिसे अपने जीवन से हटाना ही होगा। कहा यदि हम समय रहते सावधान नही होगे तो प्रदूषित वातावरण व असंयमित जीवनशैली के चलते जीवन से हाथ धोना पडेगा। पास्टर सत्येंद्र श्रीवास्तव ने कहा प्लास्टिक के चलते 700 के करीब संमुद्री जीव विलुप्त के कगार पर है। उमेश शुक्ला ने कहा समय है अभी चेत जायें, प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से कोई मानव पीडित व रोगी बनने से नही बच पायेगा। विकास गौड एडवोकेट ने प्लास्टिक हटाओं, धरती बचाओ, प्लास्टिक है जीवन का कोढ, उससे लो मानव तुम नाता तोड इत्यादि नारे लगाये। इस अवसर पर ज्योति बाबा ने तंबाकू मिटाओं, हरियाली लाओ की महाशपथ दिलाई। कार्यक्रम में रवि शुक्ला, ओम द्विवेदी, अजीत खोटे, केयम भई, नवीन गुप्ता, अजय वर्मा, संदीप बाजपेइ आदि मौजूद रहे।


Popular posts
बर्रा के रीआईसी इलाकों में  चल रही है  ज्वलनशील फैक्ट्री 
Image
सेवा में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर सूचना अधिकार अधिनियम - 2005 के अंतर्गत सूचना महोदय 1-दिनांक 25 - 6-2018 को प्रार्थी ने कोई तहरीर मुकदमा दर्ज करने के लिए नहीं दी थी और अगर दी है तो प्रार्थी का प्रार्थना पत्र दिया जाए तथा प्रार्थी द्वारा थाना बाबू पुरवा में 19-6-2018 को रात्रि में तहरीर दी है जिस पर थाने के रजिस्टर में हस्ताक्षर हैं तथा विलंब में मुकदमा दर्ज किया गया कारण या किसी अधिकारी द्वारा जांच कराई गई है तो उसकी कॉपी/ प्रति उपलब्ध कराएं 2- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 काटे गए पर्चो में उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव की रवानगी रपट और वापसी की जीडीबी रोजनामचा वह दिनांक रवानगी रपट वह वापसी 25- 26 -27 -28 -29 30 की तारीख वर्ष 2018 की प्रति उपलब्ध कराएं 3- 136/ 18 मुकदमा विलंब में क्यों लिखा गया अगर कोई जांच कराई गई हो तो उस की प्रतिलिपि दिया जाए प्रार्थी को किस अधिकारी द्वारा हुई नामावली 4- मुकदमा अपराध संख्या 136/ 18 में लगाए गए गवाह में दूरभाष में या बताया कि केवल आधार कार्ड मांगा गया और दिया गया ऐसा क्यों विवेचक द्वारा आईजीआरएस में मनोरोगी/ मनोवृत्ति की सत्यापन कॉपी लिखने के पहले सुरेंद्र यादव की तारीखों की रवानगी वापसी रपट रोजनामचा की कॉपी उपलब्ध कराएं वह गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया को किस अधिकारी द्वारा दिया गया नाम 5- 136/ 18 मुकदमा अपराध में त्वरित ऐसा क्यों क्या अन्य अधिकारी की गहनता जांच की कॉपी आधार विकल्प क्यों सत्यापित कॉपी प्रार्थी- धीरेंद्र कुमार गुप्ता 130/ 577 B2 बाकरगंज कानपुर मो- 95063 97847 कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब -अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता
यह भारत की बात है यह 2020 का हिंदुस्तान है पूछता है भारत जवाब दें कानपुर शहर के एसएसपी महोदय जी
Image
पूछता है भारत ?? जवाब दे प्रशासन के आला अफसर आम जनमानस को ??
Image
कानपुर में गोविंद नगर रीजेंसी हॉस्पिटल करता है मुर्दों का इलाज आला अधिकारी मौन
Image